Dec 22, 2023 Priya Sinha

(Source: Freepik)

कार में सफर के दौरान होती है परेशानी तो आजमाएं ये आसान तरीका

छुट्टियों का समय शुरू हो गया है और ऐसे में क्या आप कहीं घूमने जाने की प्लान बना रहे हैं?

आस-पास की जगह जाने के लिए लोग अक्सर कार से लंबा सफर तय कर लेते हैं।

पर क्या आपको कार में सफर के दौरान सिर दर्द, उल्टी आना जैसी परेशानियां होती हैं???

अगर हां, तो यहां आजमाएं ये आसान तरीका –

कार से अगर लंबा सफर कर रहे हैं तो कुछ देर बाद ब्रेक जरूर ले लें, इससे परेशानी नहीं होगी।

कार से लंबे सफर पर जाने से पहले हल्का खाना ही खाएं। मसालेदार और जंक फूड खाने से बचें।

रूमाल पर खुशबूदार स्प्रे करें और सफर के दौरान सूंघते रहे।

कार से लंबे सफर के दौरान आप अपना पसंदीदा गाना भी सुन सकते है। इससे भी आपको राहत मिल सकती है।