घर में चूहों के कहर से हैं परेशान तो अपनाएं ये आसान उपाय

Source: Freepik

Nov 09, 2022

Priya Sinha

Source: Freepik

चूहों का आतंक

अक्सर चूहे बिन बुलाए मेहमान की तरह घर में आ जाते हैं और कपड़े, किताबें और खाने की चीज़ों को मुकसान पहुंचा देते हैं, अगर आपके घर में भी चूहों ने आतंक मचा रखा है तो घबराए नहीं बल्कि ये आसान उपाय आजमाएं –

Source: Freepik

प्याज

चूहों को प्याज की महक बिल्कुल पसंद नहीं होती है क्योंकि ये उनके लिए टॉक्सिक होता है, इसलिए चूहों की घूमने वाली जगहों पर प्याज छीलकर रख दें।

Source: Pexel

लहसुन

चूहों को भगाने के लिए आप लहसुन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लहसुन की कलियों को जगह-जगह पर रखने से चूहे भाग जाएंगे।

Source: Pexel

लाल मिर्च

चूहों ने अगर आपके घर में बिल बना लिया है तो उस जगह लाल मिर्च पाउडर डाल दें, इससे चूहे घर से दूर भाग जाएंगे।

Source: Freepik

पुदीने का तेल

चूहों को भगाने के लिए पुदीने का तेल बेस्ट ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इसका महक चूहे को बिल्कुल पसंद नहीं होती है।

Source: Freepik

लौंग

लौंग का इस्तेमाल कर आप चूहों के आतंक से मुक्ति पा सकते हैं। मलमल के कपड़े में लौंग लपेटकर जगह-जगह रखने से चूहे भाग जाएंगे।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

अक्सर चूहे बिन बुलाए मेहमान की तरह घर में आ जाते हैं और कपड़े, किताबें और खाने की चीज़ों को मुकसान पहुंचा देते हैं, अगर आपके घर में भी चूहों ने आतंक मचा रखा है तो घबराए नहीं बल्कि ये आसान उपाय आजमाएं –