Mar 01, 2024
दही हमारी डाइट का अहम हिस्सा है जिसे हम दिन भर के खाने में खाना पसंद करते हैं।
Source: freepik
दही पोषक तत्वों से भरपूर फूड है जिसमें कैल्शियम,विटामिन बी-2, विटामिन बी-12, पोटैशियम और मैग्नीशियम भरपूर होता है जो सेहत के लिए उपयोगी है।
Source: freepik
दही का सेवन करने से पाचन दुरुस्त रहता है और गट हेल्थ ठीक रहती है। दही पाचन को ठीक रखती है और कब्ज में सुधार करती है।
Source: freepik
पोषक तत्वों से भरपूर दही का सेवन कुछ परेशानियों को बढ़ा सकता है। अगर आपको सर्दी जुकाम और कफ की परेशानी है तो दही आपके के लिए ज़हर है।
Source: freepik
गठिया के मरीज अगर दही का सेवन करते हैं तो जोड़ों में दर्द की परेशानी बढ़ जाती है।
Source: freepik
अगर आपको अस्थमा की परेशानी है तो आप दही का सेवन भूलकर भी नहीं करें। इसका सेवन करने से सांस तेजी से फूलता है और सांस लेने में दिक्कत होती है।
Source: freepik
जिन लोगों को खट्टी डकारें आती हैं और एसिडिटी रहती है वो दही का सेवन नहीं करें।
Source: freepik
अगर आपको एग्जिमा, खुजली, इंफेक्शन और एक्ने की परेशानी है तो भूलकर भी दही का सेवन नहीं करें।
Source: freepik
कमजोरी और थकान को दूर करने के लिए Type-1 और Type2 डायबिटीज मरीज़ खाएं ये 3 ड्राईफ्रूट