Feb 28, 2024

दवाई खाने के बाद भी थायराइड का स्तर बढ़ रहा है तो डाइट में करें इन 4 चीजों को शामिल

Shahina Noor

थायराइड क्या है?

थायराइड गर्दन के पास तितली के आकार का एक ग्लैंड है जो दिल, दिमाग और बॉडी के दूसरे अंगों को सही तरीक़े से चलाने वाले हॉर्मोन पैदा करता है।

Source: freepik

थायराइड की बीमारी के लक्षण कौन-कौन से हैं?

थायराइड के लक्षणों की बात करें तो मिजाज़ में चिड़चिड़ापन, ज्यादा पसीना आना, हार्टबीट बढ़ना, मांसपेशियों में कमजोरी और दर्द का रहना,बालों और नाखूनों का कमजोर होना शामिल है।

Source: freepik

थायराइड होने का कारण क्या है?

बॉडी में आयोडीन की कमी के कारण थॉयराइड की परेशानी होती है।

Source: freepik

आयुर्वेद में थायराइड का इलाज

जलकुंभी और सहजन दो ऐसी जड़ी बूटियां हैं जो बॉडी में आयोडीन के स्तर को बढ़ाने में मदद करती हैं।

Source: freepik

थायराइड की समस्या से इस अंग में होती है खुजली

थायराइड की बीमारी होने पर बगल,कोहनी और कमर में दरारें होती है और उन हिस्सों में खुजली होती है।

Source: freepik

थायराइड को कैसे कंट्रोल करें

थायराइड को कंट्रोल करने के लिए कद्दू के बीज का सेवन करें। कद्दू के बीज में प्रचूर मात्रा में जिंक मौजूद होता है, जो बॉडी में जरूरी विटामिन और मिनरल्स को अवशोषित करने में मदद करता है।

Source: freepik

हल्दी का करें सेवन

थायराइड के मरीज एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर हल्दी का सेवन करें। हल्दी का इस्तेमाल दूध के साथ करें फायदा होगा।

जिम में घंटों बिताना छोड़ दें, फायदा नहीं, शरीर को घेर लेंगी गंभीर परेशानी