किचन और घर के कोनों में चींटियों ने जमा लिया है डेरा, तो अपनाएं ये नुस्खे

Jul 15, 2025, 02:52 PM
Photo Credit : ( pinterest )

चींटियां नींबू की खुशबू से दूर भागती हैं। जिस जगह चींटियां ज्यादा आती हैं वहां नींबू का रस छिड़क दें या नींबू के छिलके रख दें।

Photo Credit : ( pexels )

सफेद सिरके को पानी के साथ बराबर मात्रा में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें। इसे उन कोनों में छिड़कें जहां चींटियां दिखती हैं।

Photo Credit : ( pinterest )

हल्दी एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक होने के साथ-साथ चींटियों के लिए repellent का भी काम करती है। जहां चींटियां आती हैं, वहां हल्दी पाउडर छिड़क दें।

Photo Credit : ( pexels )

दालचीनी की महक चींटियों को बिलकुल पसंद नहीं होती। आप दालचीनी पाउडर को घर के कोनों, खिड़कियों और दरवाजों के पास छिड़क सकते हैं।

Photo Credit : ( pinterest )

कॉफी की पत्तियां भी चीटियों के आने वाली जगह पर बिखेरें। इसकी गंध उन्हें दूर रखती है।

Photo Credit : ( pexels )

चींटियों के रास्ते पर नमक या टैल्कम पाउडर छिड़क दें। यह उनके मूवमेंट को रोक देता है और वे उस रास्ते से दूर रहती हैं।

Photo Credit : ( pexels )

पानी में कुछ बूंदें पुदीने का तेल मिलाकर छिड़काव करें। इसकी तेज खुशबू चींटियों को पास नहीं आने देती।

Photo Credit : ( unsplash )