Source:@arthurourso/Insta
मॉडल और इनफ्लुएंसर आर्थर ओ उर्सो ने अपनी नौ बीवियों के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी को बेहतर और मजबूत बनाए रखने के लिए एक 'प्यार का टाइम टेबल' तैयार किया है ताकि उनकी कोई भी पत्नी खुद को अलग न महसूस करे।
Source:@arthurourso/Insta
अमेरिका स्थित एक मीडिया कंपनी के अनुसार, आर्थर ने अपनी प्रत्येक पत्नी को बराबर प्यार देने के लिए एक 'प्यार करने का शेड्यूल' तैयार किया है। लेकिन इसे लागू कर पाना उनके लिए बेहद मुश्किल और थकानेवाला रहा।
Source:@arthurourso/Insta
वहीं आर्थर के हवाले से न्यूयॉर्क पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनकी सभी पत्नियां किसी भी कीमत पर उनके प्यार करने की इच्छा को पूरा करना चाहती थीं।
Source:@arthurourso/Insta
आर्थर कहते हैं कि उनके लिए नौ बीवियों में से किसी एक पर फोकस कर पाना काफी मुश्किल था और अक्सर जब वह किसी एक पत्नी के साथ प्यार करते थे तब उनके दिमाग में किसी दूसरी के बारे में ख्याल आता था।
Source:@arthurourso/Insta
कई मुश्किलों का सामना करने के बाद आर्थर ने उस रोस्टर पर अमल बंद करने का फैसला किया है, जिसके तहत उसने अलग-अलग पत्नी के लिए अलग-अलग वक्त मुकर्रर कर रखा था।
Source:@arthurourso/Insta
आर्थर ओ उर्सो उस वक्त सुर्खियों में आए जब उन्होंने एकसाथ नौ महिलाओं से शादी रचाई और प्यार करने की आजादी के समर्थन के बारे में सोचा।
Source:@arthurourso/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें