Feb 22, 2025
नींबू सिर्फ खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि स्किन केयर के लिए भी एक बेहतरीन प्राकृतिक उपाय माना जाता है। यह विटामिन-सी, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होता है, जो त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है।
Source: pexels
यदि आप चेहरे पर नींबू का इस्तेमाल करते हैं, तो यह दाग-धब्बे, पिंपल्स और रुखी त्वचा जैसी परेशानियों को कम कर सकता है। आइए जानते हैं चेहरे पर नींबू लगाने के फायदे और इसे सही तरीके से इस्तेमाल करने के तरीके।
Source: pexels
नींबू में सिट्रिक एसिड होता है, जो चेहरे के अतिरिक्त तेल (ऑयल) को कम करके मुंहासों और कील-मुंहासों को हटाने में मदद करता है। इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा पर बैक्टीरिया को पनपने से रोकते हैं।
Source: pexels
नींबू में मौजूद विटामिन-C त्वचा की गहराई से सफाई करता है और उसे चमकदार बनाता है। नियमित रूप से नींबू लगाने से चेहरे की रंगत निखरती है और डल स्किन की समस्या दूर होती है।
Source: pexels
नींबू में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को मजबूत और टाइट बनाते हैं। इससे फाइन लाइंस और झुर्रियों की समस्या कम हो सकती है।
Source: pexels
नींबू का ब्लीचिंग इफेक्ट प्राकृतिक रूप से सन टैन, झाइयां और पिग्मेंटेशन को कम करने में सहायक होता है।
Source: pexels
अगर आपकी त्वचा ढीली हो गई है तो नींबू लगाने से त्वचा में टाइटनेस आ सकती है। यह कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है, जिससे त्वचा हेल्दी और जवां दिखती है।
Source: pexels
नींबू चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाकर उसे गहराई से साफ करता है और त्वचा को तरोताजा रखता है।
Source: pexels
नींबू को सीधे चेहरे पर न लगाएं, हमेशा गुलाब जल, शहद या एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लगाएं। नींबू लगाने के बाद धूप में बाहर न निकलें, क्योंकि इससे सनबर्न हो सकता है।
Source: pexels
ऑयली स्किन वाले नींबू को रोज वॉटर में मिलाकर लगा सकते हैं। ड्राई स्किन वालों को नींबू में शहद या एलोवेरा मिलाकर इस्तेमाल करना चाहिए। नींबू लगाने के 15-20 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
संवेदनशील त्वचा वालों को नींबू लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए। अगर त्वचा पर पहले से ही कट, घाव या जलन हो, तो नींबू का इस्तेमाल न करें। नींबू का अधिक इस्तेमाल त्वचा को ड्राई और लाल कर सकता है, इसलिए सप्ताह में 2-3 बार ही लगाएं।
Source: pexels
पीरियड्स में मूड स्विंग्स को कहें बाय-बाय, ये 9 फूड्स हैं रामबाण!