Jan 07, 2025

गुड़हल के फूल को बालों में कैसे लगाएं?

Pallavi Kumari

गुड़हल के फूलों में बायोएक्टिव गुण होते हैं जो कि स्कैल्प को पोषित करने के साथ बालों को हेल्दी रखते हैं।

Source: freepik

गुड़हल का तेल बालों के लिए फायदेमंद है इसके लिए गुड़हल के फूलों को बादाम के तेल में पकाएं (Hibiscus almond oil) और फिर बालों में इसे लगाएं।

Source: freepik

अगर आपके बाल झड़ रहे हैं तो गुड़हल के फूलों (Anti hair fall oil) और प्याज काटकर नारियल तेल में पकाकर बालों में लगाएं। इससे हेयर फॉल में कमी आती है।

Source: freepik

गुड़हल और एलोवेरा हेयर पैक (Hibiscus and Aloevera mask) बनाकर लगाने से आपके बाल शाइनी हो सकते हैं।

Source: freepik

अगर आपके बालों (Anti-dandruff Hibiscus Hair mask) में डैंड्रफ की समस्या होती है तो नीम और गुड़हल को पीसकर अपने बालों में लगाएं।

Source: freepik

गुड़हल का पानी (Hibiscus water) लगाने से बालों की बनावट अच्छी होती है और बाल हेल्दी होते हैं।

Source: freepik

ड्राई हेयर की समस्या में आप गुड़हल और ग्लिसरीन हेयर पैक (Hibiscus Glycerin Pack) बालों में लगा सकते हैं।

Source: freepik

बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए गुड़हल के फूल को मेथी दाना और सरसों के तेल में पकाकर तेल बनाएं और फिर इसे बालों में लगाएं।

Source: freepik

अंत में बालों की कंडीशनिंग के लिए गुड़हल के फूलों को गुलाब जल में मिलाकर स्प्रे बनाएं और फिर बालों में लगाकर मसाज करें।

Source: freepik

ये लाल फल कर सकता है High Cholesterol का खात्मा, लेकिन इस समय न खाएं