Jul 20, 2025

बालों में लौंग का पानी लगाने से क्या होता है? यहां जानें इसके 7 गजब के फायदे

SONU GUPTA

लौंग सिर्फ रसोई में इस्तेमाल होने वाला एक मसाला नहीं है, बल्कि यह बालों की खूबसूरती को निखारने वाला एक बेहतरीन नेचुरल टॉनिक भी है।

लौंग का पानी स्कैल्प की ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और हेयर फॉल की समस्या कम होती है।

बालों की ग्रोथ बढ़ता है

इसमें मौजूद पोषक तत्व स्कैल्प को पोषण देते हैं, जिससे बालों की प्राकृतिक ग्रोथ तेजी से होती है।

लौंग के एंटीफंगल गुण स्कैल्प पर जमा डैंड्रफ और खुजली को दूर करने में मदद करते हैं।

यह स्कैल्प को डीप क्लीन करता है और ऑयल या गंदगी से होने वाली खुजली व जलन को कम करता है।

बालों को बनाए मुलायम और चमकदार

नियमित रूप से लौंग का पानी लगाने से बालों में नैचुरल शाइन आती है और वे रफ और ड्राई नहीं लगते।

टूटते बालों से छुटकारा

लौंग पानी बालों की जड़ों को पोषण देकर स्प्लिट एंड्स और हेयर ब्रेकेज की समस्या से राहत दिलाता है।

लौंग का उपयोग समय से पहले सफेद होने वाले बालों की प्रक्रिया को धीमा कर सकता है।

इस तरह इमली के पत्ते खाने से सेहत को मिलेंगे 7 फायदे