बालों में लौंग का पानी लगाने से क्या होता है? यहां जानें इसके 7 गजब के फायदे

Jul 20, 2025, 06:17 PM
Photo Credit : ( Freepik )

लौंग सिर्फ रसोई में इस्तेमाल होने वाला एक मसाला नहीं है, बल्कि यह बालों की खूबसूरती को निखारने वाला एक बेहतरीन नेचुरल टॉनिक भी है।

Photo Credit : ( Freepik )

लौंग का पानी स्कैल्प की ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और हेयर फॉल की समस्या कम होती है।

Photo Credit : ( Freepik )

बालों की ग्रोथ बढ़ता है

इसमें मौजूद पोषक तत्व स्कैल्प को पोषण देते हैं, जिससे बालों की प्राकृतिक ग्रोथ तेजी से होती है।

Photo Credit : ( Freepik )

लौंग के एंटीफंगल गुण स्कैल्प पर जमा डैंड्रफ और खुजली को दूर करने में मदद करते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

यह स्कैल्प को डीप क्लीन करता है और ऑयल या गंदगी से होने वाली खुजली व जलन को कम करता है।

Photo Credit : ( Freepik )

बालों को बनाए मुलायम और चमकदार

नियमित रूप से लौंग का पानी लगाने से बालों में नैचुरल शाइन आती है और वे रफ और ड्राई नहीं लगते।

Photo Credit : ( Freepik )

टूटते बालों से छुटकारा

लौंग पानी बालों की जड़ों को पोषण देकर स्प्लिट एंड्स और हेयर ब्रेकेज की समस्या से राहत दिलाता है।

Photo Credit : ( Freepik )

लौंग का उपयोग समय से पहले सफेद होने वाले बालों की प्रक्रिया को धीमा कर सकता है।

Photo Credit : ( Freepik )