Jul 06, 2024
गर्मी के मौसम में अधिकतर लोग स्विमिंग करना पसंद करते हैं।
Source: freepik
स्विमिंग करने से ना केवल आपकी बॉडी कूल रहती है, बल्कि स्विमिंग आपको फिट रखने में भी मदद करती है।
Source: freepik
हालांकि, स्विमिंग पूल के पानी में बैक्टीरिया पनपते लगते हैं, जिसको दूर करने के लिए पानी में क्लोरीन मिलाया जाता है।
Source: freepik
वहीं, क्लोरीन एक काफी स्ट्रांग केमिकल होता है, ऐसे में क्लोरीन वाटर में ज्यादा समय बिताने पर आपकी स्किन और बालों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं कि स्विमिंग करते समय कैसे रखें स्किन और बालों का ख्याल-
Source: freepik
Source: freepik
पानी में एक बार में 20 मिनट से अधिक समय न बिताएं, साथ ही समय-समय पर सनस्क्रीन रिप्लाई जरूर करें।
Source: freepik
बालों की हिफाजत करने के लिए सिर पर अच्छी तरह तेल लगा लें और फिर बालों का बन बना लें।
Source: freepik
स्विमिंग करते समय बालों को खुला न रखें, साथ ही इस दौरान आप स्विम कैप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस तरह कुछ आसान नुस्खों को अपनाकर आप अपनी स्किन और बालों का ख्याल रख सकते हैं।
Source: freepik
मॉनसून में सर्दी-जुकाम ने छाती जकड़ ली है तो इन 4 आयुर्वेदिक उपायों से करें इलाज