Jan 25, 2025
घी से अक्सर बदबू आने लगती है जिसकी बड़ी वजह है गलत बर्तन में इसे स्टोर करना।
Source: freepik
जैसे कि आप प्लास्टिक के बर्तन में घी स्टोर करते हैं तो इससे बदबू आ सकती है।
Source: freepik
घी से बदबू आने की वजह है प्लास्टिक के टॉक्सिन्स जो इसके साथ मिलकर बदबू पैदा करते हैं।
Source: freepik
ऐसी स्थिति में आपको घबराने की जरूरत नहीं है बस घी को गर्म करने के जरूरत है।
Source: freepik
घी को गर्म करने से ये पिघल जाता है और फिर एक बार फिर से इसके हेल्दी फैट रिस्टोर हो जाते हैं।
Source: freepik
घी का टेस्ट भी अच्छा हो जाता है और बदबू भी चली जाती है।
Source: freepik
इसके बाद घी को थोड़ा ठंडा करें और इसे शीशे के बर्तन में स्टोर करें।
Source: freepik
इसके अलावा चीनी मिट्टी की बरनी और स्टील के बर्तन घी स्टोर करने के लिए सबसे सही बर्तन हैं।
Source: freepik
तो इन टिप्स को अपनाएं और घी को लंबे समय तक बिना बदबू के रखें और इस्तेमाल करते रहें।
Source: freepik
Korean Glass Skin कैसे पाएं? लाइफस्टाइल में करें ये 9 बदलाव