Jan 25, 2025

घी से बदबू कैसे हटाएं? जानें लंबे समय तक इसे स्टोर करने का तरीका

Pallavi Kumari

घी से अक्सर बदबू आने लगती है जिसकी बड़ी वजह है गलत बर्तन में इसे स्टोर करना।

Source: freepik

जैसे कि आप प्लास्टिक के बर्तन में घी स्टोर करते हैं तो इससे बदबू आ सकती है।

Source: freepik

घी से बदबू आने की वजह है प्लास्टिक के टॉक्सिन्स जो इसके साथ मिलकर बदबू पैदा करते हैं।

Source: freepik

ऐसी स्थिति में आपको घबराने की जरूरत नहीं है बस घी को गर्म करने के जरूरत है।

Source: freepik

घी को गर्म करने से ये पिघल जाता है और फिर एक बार फिर से इसके हेल्दी फैट रिस्टोर हो जाते हैं।

Source: freepik

घी का टेस्ट भी अच्छा हो जाता है और बदबू भी चली जाती है।

Source: freepik

इसके बाद घी को थोड़ा ठंडा करें और इसे शीशे के बर्तन में स्टोर करें।

Source: freepik

इसके अलावा चीनी मिट्टी की बरनी और स्टील के बर्तन घी स्टोर करने के लिए सबसे सही बर्तन हैं।

Source: freepik

तो इन टिप्स को अपनाएं और घी को लंबे समय तक बिना बदबू के रखें और इस्तेमाल करते रहें।

Source: freepik

Korean Glass Skin कैसे पाएं? लाइफस्टाइल में करें ये 9 बदलाव