Apr 14, 2024

नॉर्मल बुखार और डेंगू में कैसे पहचानें अंतर?

Shreya Tyagi

गर्मी का मौसम आते ही कीड़े-मकौड़ों का आतंक भी अधिक बढ़ जाता है। खासकर मच्छर इस मौसम में खूब परेशान करते हैं।

Source: pexels

वहीं, मच्छरों के आसपास रहने से डेंगू का खतरा अधिक बढ़ जाता है।

Source: pexels

इसी कड़ी में यहां हम आपको कुछ ऐसी ड्रिंक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका खाली पेट नियमित तौर पर सेवन आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मददगार साबित हो सकता है और ऐसे में आप बार-बार बीमार पड़ने से बच सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-

Source: freepik

इसी कड़ी में यहां हम आपको डेंगू और सामान्य बुखार में कुछ खास अंतर बता रहे हैं, इन अंतरों को पहचानकर आप समय रहते सही इलाज की मदद से स्थिति को गंभीर होने से रोक सकते हैं।

Source: freepik

नॉर्मल फीवर आमतौर पर हल्का होता है और एक से दो बार दवाई लेने से ठीक हो जाता है। जबकि डेंगू होने पर बुखार ज्यादा खतरनाक हो सकता है, इसमें शरीर का तापमान ज्यादा बढ़ सकता है जो कई बार दवा लेने के बाद भी कम नहीं हो पाता है। साथ ही पीड़ित को कमजोरी का एहसास भी अधिक होता है।

Source: freepik

डेंगू होने पर सिर और जोड़ों में तेज दर्द होता है, जबकि नॉर्मल फीवर में इस तरह के लक्षण कम देखने को मिलते हैं।

Source: freepik

यही वजह है कि कई बार तरबूज खाने के बाद पानी पीने से पेट में सूजन, उल्टी और दस्त जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं।

Source: freepik

नॉर्मल फीवर आमतौर पर एक से दो दिन में ठीक हो जाता है, साथ ही इससे रिकवर होने में भी अधिक समय नहीं लगता है। जबकि डेंगू होने पर प्लेटलेट काउंट अधिक तेजी से कम होने लगता है, इस स्थिति में पीड़ित को रिकवर होने में महीने भर से अधिक का समय लग जाता है।

Source: freepik

नॉर्मल फीवर होने पर व्यक्ति को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत नहीं पड़ती है। सही इलाज, समय पर दवा और पर्याप्त आराम करना काफी होता है। डेंगू होने पर तुरंत इलाज की सलाह दी जाती है।

Source: freepik

मोटापे से छुटकारा दिला देगा 21 दिनों का ये चैलेंज