Jan 06, 2025

चीन के नए वायरस HMPV से कैसे करें बचाव? बरतनी होंगी ये सावधानियां

Archana Keshri

चीन में एक नया वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) चर्चा में है, जो सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण पैदा करता है। हालांकि ज्यादातर मामलों में यह वायरस हल्के लक्षण ही दिखाता है, लेकिन छोटे बच्चे, 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोग इसके कारण गंभीर रूप से बीमार हो सकते हैं। आइए जानते हैं HMPV के लक्षण, संक्रमण के कारण और इससे बचाव के उपाय।

Source: pexels

क्या है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV)?

HMPV एक ऐसा वायरस है, जो सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण पैदा करता है। यह मुख्य रूप से ऊपरी श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है, लेकिन गंभीर मामलों में यह निमोनिया और अस्थमा जैसे निचले श्वसन तंत्र की समस्याओं का कारण बन सकता है। यह वायरस सर्दियों और वसंत ऋतु में अधिक सक्रिय रहता है।

Source: reuters

HMPV के लक्षण

HMPV संक्रमण के सामान्य लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बहना या बंद होना, गले में खराश, घरघराहट, सांस लेने में तकलीफ और शरीर पर चकत्ते शामिल हैं।

Source: reuters

HMPV कैसे फैलता है?

HMPV संक्रमित व्यक्ति से सीधे संपर्क या संक्रमित सतहों के माध्यम से फैलता है। जैसे खांसने और छींकने से, हाथ मिलाने, गले मिलने या किस करने से, मोबाइल, दरवाजे के हैंडल, कीबोर्ड या खिलौनों जैसी सतहों को छूने से।

Source: reuters

HMPV से बचाव के उपाय

HMPV जैसी संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी पड़ेगी।

Source: pexels

हाथों को रखें साफ

साबुन और पानी से नियमित रूप से हाथ धोएं। अगर पानी उपलब्ध न हो, तो अल्कोहल-बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें।

Source: pexels

छींकते और खांसते समय मुंह को ढकें

छींकते या खांसते समय अपनी नाक और मुंह को हाथ से नहीं, बल्कि कोहनी से ढकें।

Source: pexels

बीमार लोगों से दूरी बनाए रखें

खुद बीमार होने पर दूसरों से दूरी बनाएं और अगर कोई अन्य व्यक्ति बीमार है, तो उनके संपर्क में आने से बचें।

Source: pexels

मास्क पहनें

अगर आप बीमार हैं और दूसरों से संपर्क टालना संभव नहीं है, तो मास्क का उपयोग करें।

Source: pexels

चेहरा न छूएं

अपनी आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें, खासकर बिना हाथ धोए।

Source: pexels

खाने के बर्तन शेयर न करें

खाने के चम्मच, कप और अन्य बर्तन दूसरों के साथ शेयर न करें।

Source: pexels

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति को किन-किन नामों से जाना जाता है?