वॉर्डरोब को नमी और फंगस से ऐसे बचाएं

Source: Pexel

Source: Pexel

खिड़कियों को रखें खुली

वॉर्डरोब को फंगस के बचाने के लिए दिन के समय कमरे की खिड़कियों को खुली रखा करें और कमरे में ताजा हवा और धूप को ज़रूर से आने दें। ऐसा करने पर कमरे में नमी नहीं होगी, जिससे फंगस भी नहीं पनप पाएगे।

Source: Pexel

वॉर्डरोब नहीं हो गीली

कपड़े रखने से पहले इस बात का खास ध्यान रखें कि वॉर्डरोब गीली ना हो। इसके लिए वॉर्डरोब में कपड़े रखने से पहले इसे सूखे कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें।

Source: Pexel

सीलन या नमी

अगर आपने कपड़ों के वॉर्डरोब को किसी ऐसी जगह रखा है, जहां सीलन या नमी बनी रहती है तो इससे आपके कपड़े खराब हो सकते हैं। कई बार कपड़ों में सफेद धब्बे भी पड़ जाते हैं।

Source: Pexel

वॉर्डरोब को खुला छोड़ें

हप्‍ते में एक बार वॉर्डरोब को कुछ देर के लिए खुला छोड़ दें, इससे हवा अंदर दराजों में जा सकेगी, जिससे सीलन नहीं होगी।

Source: Pexel

फ्लोरोसेंट लाइट्स लगाएं

कमरे में अगर पर्याप्त लाइट नहीं आती है, तो ऐसी स्थिति में भी दीवार में सीलन और वॉर्डरोब में फंगस लगने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में फ्लोरोसेंट लाइट्स का इस्तेमाल करें।

Source: Pexel

वॉर्डरोब में चावल के दाने रखें

वॉर्डरोब में चावल के दानों को रखने की तरकीब बहुत पुरानी है और लोग इसे बरसों से इस्तेमाल करते रहे हैं। जिससे यह आपके वॉर्डरोब की दीवारों पर फंगसको बढ़ने नहीं देते।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें