Feb 18, 2025
गर्मियों में पसीना आना एक आम समस्या है। ऐसे में फिर ज्यादातर लोग इस पसीने के चलते आने वाली बदबू से परेशान रहने लगते हैं।
Source: freepik
अब, बदबू से छुटकारा पाने के लिए वे परफ्यूम का सहारा लेते हैं लेकिन परेशानी तब बढ़ जाती है जब परफ्यूम की खुशबू भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाती है।
Source: freepik
ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके परफ्यूम की खुशबू पूरे दिन टिकी रहे, तो परफ्यूम लगाने के कुछ खास टिप्स को अपनाना जरूरी है। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बता रहे हैं।
Source: freepik
सूखी त्वचा पर परफ्यूम जल्दी उड़ जाता है, इसलिए इसे ज्यादा देर तक टिकाने के लिए स्किन को पहले मॉइस्चराइज़ करें।
Source: freepik
कई लोग परफ्यूम लगाने के बाद उसे तुरंत रगड़ देते हैं लेकिन ऐसा करने से इसकी खुशबू जल्दी खत्म हो जाती है। ऐसे में परफ्यूम को स्प्रे करने के बाद उसे नेचुरली सूखने दें, ताकि उसकी महक लंबे समय तक बनी रहे।
Source: freepik
स्किन के मुकाबले आपके कपड़ों पर परफ्यूम अधिक टिकता है। ऐसे में स्किन की जगह कपड़ों पर परफ्यूम ज्यादा स्प्रे करें।
Source: freepik
परफ्यूम को शरीर के उन हिस्सों पर लगाना चाहिए जहां ब्लड सर्कुलेशन ज्यादा होता है। इसके लिए आप कलाई, गर्दन के दोनों तरफ, कानों के पीछे, कोहनी के अंदरूनी हिस्से और घुटनों के पीछे परफ्यूम लगा सकते हैं।
Source: freepik
इन कुछ आसान टिप्स को अपनाकर आप गर्मियों में भी परफ्यूम की खुशबू को लंबे समय तक टिका सकते हैं।
Source: freepik
डाइट से यूरिक एसिड को कैसे करें कंट्रोल, जानिए तरीका