May 18, 2024

घर पर कैसे बनाएं Mango Frooti? खुद शेफ से जान लें आसान तरीका

Shreya Tyagi

गर्मी के मौसम में हर कोई आम का इंतजार करता है। वहीं, आम आने पर लोग इससे तमाम तरह की डिश और शेक बनाकर खाते-पीते हैं।

Source: freepik

लेकिन क्या आपने कभी घर पर मैंगो फ्रूटी बनाकर पी है? अगर नहीं तो यहां हम इसे बनाने की आसार रेसिपी आपको बता रहे हैं।

Source: freepik

दरअसल, ये रेसिपी शेफ पंकज भदौरिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। आइए जानते हैं इसके बारे में-

Source: freepik

मैंगो फ्रूटी बनाने के लिए सबसे पहले दो पके हुए और दो कच्चे आम लेकर उनका छिलका उतारकर छोटे-छोटे पीस में काट लें।

Source: @masterchefpankajbhadouria/Instagram

इसके बाद दो कप पके हुए आम और आधा कप कच्चे आम के इन पीस को कुकर में डालकर एक कप पानी के साथ 2 सीटी आने तक पकाएं।

Source: @masterchefpankajbhadouria/Instagram

इसके बाद इन्हें मिक्सर में डालकर, आधा कप चीनी और 4 से 5 आइस क्यूब्स के साथ चला लें और फिर मिक्सर में जरूरत के हिसाब से थोड़ा पानी डालकर एक बार फिर इसे चला लें।

Source: @masterchefpankajbhadouria/Instagram

इतना करने के बाद तैयार मैंगो पल्प को अच्छी तरह छान लें और फिर इसमें 4 कप पानी मिलाएं।

Source: @masterchefpankajbhadouria/Instagram

इतना करते ही आपकी फ्रेश और हेल्दी मैंगो फ्रूटी घर पर ही बनकर तैयार हो जाएगी।

Source: @masterchefpankajbhadouria/Instagram

रोज चढ़े 3 फ्लोर की सीढ़ियां, सेहत को एक साथ मिलेंगे कई गजब के फायदे