May 25, 2024

लंबे बालों के लिए घर पर कैसे बनाएं चमेली का तेल?

Shreya Tyagi

चमेली के फूल औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। खासकर इसके तेल का इस्तेमाल बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है।

Source: freepik

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, चमेली का तेल बालों के रोम को मजबूती देकर हेयर ग्रोथ को बढ़ावा दे सकता है, साथ ही ड्राई और डैमेज बालों को रिपेयर करने में भी असर दिखा सकता है। इसी कड़ी में यहां हम आपको घर पर ही चमेली का तेल बनाने का आसान तरीका बता रहे हैं।

Source: freepik

तैयार कर लें ये सामान

चमेली का तेल बनाने के लिए आपको चमेली के फूल, नारियल, जोजोबा तेल या मीठे बादाम का तेल, गहरे रंग का कांच का एक जार, इन्फ़्यूज़्ड ऑयल, चीज़क्लोथ या बारीक छलनी, विटामिन ई ऑयल या रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल की जरूरत होगी।

Source: freepik

कैसे करें तैयार?

इसके लिए सबसे पहले फ्रेश चमेली के फूल को धोकर अच्छी तरह साफ कर लें। इसके बाद एक डार्क कांच के जार में इन फूलों को भर दें और ऊपर से नारियल, जोजोबा, या मीठे बादाम का तेल जार में डालें।

Source: other

इसके बाद आप चाहें तो जार में विटामिन ई ऑयल या रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल डाल सकते हैं। इतना करते ही जार को ढक्कन की मदद से टाइट बंद कर दें।

Source: other

2 से 3 हफ्ते के लिए जार को किसी ठंडी, अंधेरी जगह पर रखें। ध्यान रहे कि चमेली के फूल तेल में अच्छी तरह से डूबे हुए हों, साथ ही हर कुछ दिनों में जार को धीरे-धीरे हिलाकर तेल को फूलों में मिला लें।

Source: freepik

तय समय बाद चीज़क्लोथ या बारीक छलनी की मदद से जार में मौजूद तेल को छान लें। साथ ही किसी कपड़े की मदद से फूलों को भी अच्छी तरह निचोड़ लें।

Source: freepik

इतना करते ही आपका तेल इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो जाएगा। आप इसे किसी गहरे रंग के जार में ठंडी जगह पर स्टोर कर रख सकते हैं।

Source: freepik

बस दो इलायची रोज खाली पेट चबाएं, पाएं ये 7 फायदे