Mar 04, 2024

सेहत के लिए जबरदस्त होती है ये ब्लू टी, जानिए बनाने का तरीका

Archana Keshri

भारत में लोग अगर किसी चीज के सबसे ज्यादा दीवाने हैं तो वह है चाय। लोग अपनी दिनचर्या की शुरुआत चाय से ही करते हैं। भारत में ब्लैक टी, ग्रीन टी, हर्बल टी और दूध वाली चाय जैसी कई किस्में देखी जा सकती हैं।

Source: freepik

लेकिन क्या आपने कभी ब्लू टी के बारे में सुना है। बता दें, ये ब्लू टी एक ऐसी चाय है जिसके कई हेल्थ बेनिफिट्स हैं। चलिए आपको बताते हैं इस चाय के बारे में।

Source: freepik

आपको बता दें, ये ब्लू टी अपराजिता के फूलों से बनाई जाती है। इस फूल को अंग्रेजी में एशियन पिजनविंग्स और बटरफ्लाई पी फ्लावर कहा जाता है।

Source: freepik

धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस फूल का इस्तेमाल भारत में भगवान को चढ़ाने के लिए किया जाता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में इस फूल से जुड़े कई उपाय भी बताए गए हैं जिन्हें करने से घर में सुख-शांति आती है।

Source: freepik

वहीं, आयुर्वेद में अपराजिता के फूल का उपयोग औषधि के रूप में किया जाता है। इसमें मौजूद गुण और पोषक तत्व सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।

Source: freepik

इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-डायबिटिक गुण मौजूद होते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। अपराजिता के फूल की चाय पीने से शरीर को कई लाभ मिलते हैं।

Source: freepik

अपराजिता चाय का सेवन से ब्लड प्रेशर संतुलित रहता है, इम्यूनिटी बूस्ट होती है, नींद अच्छी आती है, याददाश्त बढ़ती है, कोलेस्ट्रॉल लेवल मेंटेन रहता है, वजन घटाने में मदद मिलती है और डायबिटीज के मरीजों, आंखों, बालों और स्किन के लिए फायदेमंद होती है।

Source: freepik

अपराजिता फूल की चाय बनाने के लिए एक बर्तन में 1 कप पानी डालकर गैस पर चढ़ा दें। पानी गुनगुना हो जाने पर इसमें 4-5 अपराजिता के फूल डाल दें। 5-7 मिनट तक उबालने के बाद इसे छानकर निकाल लें। अब छने हुए पानी में स्वादानुसार शहद मिलाएं और चाय की तरह इसका सेवन करें।

Source: freepik

रोज खाएं ये 5 चीजें, 40 की उम्र तक भी सफेद नहीं होंगे बाल