Dec 19, 2025

झड़ते बालों से परेशान हैं? घर पर बनाएं नेचुरल बायोटिन पाउडर

Archana Keshri

आजकल बालों का झड़ना, पतले होते बाल और समय से पहले सफेद होना आम समस्या बनती जा रही है। खराब लाइफस्टाइल, पोषण की कमी और तनाव इसके बड़े कारण हैं। ऐसे में बायोटिन (Biotin) बालों की सेहत के लिए बेहद जरूरी पोषक तत्व माना जाता है।

Source: freepik

अच्छी बात यह है कि आप बिना किसी केमिकल सप्लीमेंट के घर पर ही होममेड बायोटिन पाउडर तैयार कर सकते हैं, जो बालों को अंदर से पोषण देता है।

Source: pexels

होममेड बायोटिन पाउडर बनाने की सामग्री

काजू, बादाम, भुना चना, मखाना, कद्दू के बीज, दूध (सेवन के लिए, ऑप्शनल)

Source: pexels

बनाने की विधि

सभी सामग्री बराबर मात्रा में लें। काजू, बादाम, भुना चना, मखाना और कद्दू के बीज को अलग-अलग धीमी आंच पर हल्का सा ड्राई रोस्ट करें।

Source: pexels

सभी चीजों को पूरी तरह ठंडा होने दें। अब इन्हें मिक्सर जार में डालें। पीसकर बारीक पाउडर बना लें। तैयार पाउडर को एयरटाइट कांच के जार में स्टोर करें।

Source: pexels

सेवन करने का तरीका

रोजाना 1 चम्मच बायोटिन पाउडर लें। आप इसे गुनगुने दूध के साथ, स्मूदी में, दही में, या नाश्ते के बाउल में मिलाकर खा सकते हैं।

Source: pexels

होममेड बायोटिन पाउडर के फायदे

बालों की ग्रोथ में मदद करता है, बालों को घना और मजबूत बनाता है, हेयर फॉल कम करने में सहायक, बालों की जड़ों को मजबूती देता है, बालों को अंदर से पोषण प्रदान करता है, और स्कैल्प की हेल्थ बेहतर करता है।

Source: freepik

जरूरी टिप्स

बेहतर परिणाम के लिए इस पाउडर का नियमित रूप से 2–3 महीने तक सेवन करें। संतुलित आहार लें और पर्याप्त पानी पिएं। अत्यधिक हेयर स्टाइलिंग और केमिकल प्रोडक्ट्स से बचें। अगर किसी नट्स या बीज से एलर्जी हो तो सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

Source: freepik

ब्रेन ट्यूमर के 5 शुरुआती लक्षण, बेहद साधारण होते हैं