May 14, 2024
धनिया और पुदीना खाने के टेस्ट को दोगुना करने का काम करते हैं, साथ ही सेहत को भी कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं।
Source: freepik
इन सब से अलग पुदीने का सेवन भी पाचन को दुरुस्त कर पेट को आराम देने में मदद कर सकता है। साथ ही ये अपने ठंडे गुणों के कारण गर्म मौसम के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।
Source: freepik
हालांकि, इन्हें लेकर परेशानी ये होती है कि एक बार बाजार से लाने पर धनिया और पुदीना केवल 1 से 2 दिन ही फ्रेश रहते हैं। अब, जो लोग बार-बार बाजार नहीं जा पाते हैं, उनके लिए ये बड़ी परेशानी का कारण बन जाता है।
Source: freepik
इसी कड़ी में यहां हम आपको एक ऐसी कमाल की ट्रिक बता रहे हैं, जिसे अपनाकर आप 10 दिनों तक धनिया और पुदीने की पत्तियों को फ्रेश रख सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में-
Source: freepik
पुदीने का सेवन पाचन तंत्र को आराम देकर ब्लोटिंग से राहत दिलाने में मदद कर सकता है।
Source: freepik
इसके बाद इनकी जड़ों को भी साफ कर लें और फिर दोनों को अलग-अलग एक साफ पेपर से रैप कर लें।
Source: freepik
अब एयर टाइट कंटेनर में धनिया और पुदीना को अलग-अलग रखकर फ्रिज में रख दें।
Source: freepik
ये आसान ट्रिक धनिया और पुदीना को 10 दिनों तक फ्रेश रखने में मदद कर सकती है।
Source: freepik
प्याज का रस बालों में कब और कैसे लगाएं? जानें 7 तरीके