Jan 11, 2024

घर में आ रहे कबूतरों से हैं परेशान तो अपनाएं ये 5 टिप्स

Shahina Noor

इस तरह भगाएं कबूतर

कबूतरों ने बालकनी और आंगन में घर बना लिया है और हर वक्त गंदगी फैलाते हैं तो कुछ खास तरीकों से उन्हें घर से दूर भगाएं।

Source: freepik

सिरका और बेकिंग सोडा से करें स्प्रे

कबूतरों को भगाने के लिए सिरका और बेकिंग सोडा पानी में मिलाएं और उससे स्प्रे करें।

Source: freepik

गंध से भागेंगे कबूतर

सिरका और बेकिंग सोडा की गंध आपकी बालकनी से कबूतरों को भगा देगी।

Source: freepik

आंगन में गम लगाएं

बालकनी या आंगन में गम लगा दें चिपकने के डर से कबूतर बैठना बंद कर देंगे।

Source: freepik

दालचीनी और वाइन से भागेंगे कबूतर

पानी में वाइन और दालचीनी का पाउडर मिक्स करके उसका छिड़काव करें।

Source: freepik

वाइन की महक करेगी असर

वाइन और दालचीनी की महक कबूतरों का जमावड़ा दूर करेगी।

Source: freepik

काली मिर्च है असरदार

काली मिर्च पाउडर को पानी में मिक्स करके उसका पेस्ट बनाएं और उससे छिड़काव करें कबूतर दूर भागेंगे।

Source: freepik

लाल मिर्च पाउडर से भागेंगे कबूतर

कबूतरों को भगाने के लिए स्प्रे बोतल में दालचीनी या पुदीना लें उसमें लाल मिर्च मिलाकर उससे छिड़काव करें।

Source: freepik

एक जगह करनी चाहिए सिर्फ इतने साल नौकरी, आपको कितने हो गए?