Jan 11, 2024
कबूतरों ने बालकनी और आंगन में घर बना लिया है और हर वक्त गंदगी फैलाते हैं तो कुछ खास तरीकों से उन्हें घर से दूर भगाएं।
Source: freepik
कबूतरों को भगाने के लिए सिरका और बेकिंग सोडा पानी में मिलाएं और उससे स्प्रे करें।
Source: freepik
सिरका और बेकिंग सोडा की गंध आपकी बालकनी से कबूतरों को भगा देगी।
Source: freepik
बालकनी या आंगन में गम लगा दें चिपकने के डर से कबूतर बैठना बंद कर देंगे।
Source: freepik
पानी में वाइन और दालचीनी का पाउडर मिक्स करके उसका छिड़काव करें।
Source: freepik
वाइन और दालचीनी की महक कबूतरों का जमावड़ा दूर करेगी।
Source: freepik
काली मिर्च पाउडर को पानी में मिक्स करके उसका पेस्ट बनाएं और उससे छिड़काव करें कबूतर दूर भागेंगे।
Source: freepik
कबूतरों को भगाने के लिए स्प्रे बोतल में दालचीनी या पुदीना लें उसमें लाल मिर्च मिलाकर उससे छिड़काव करें।
Source: freepik
एक जगह करनी चाहिए सिर्फ इतने साल नौकरी, आपको कितने हो गए?