आपके बच्चे में भी है फोकस की कमी? इन 7 उपाय से तेज हो जाएगा दिमाग!

Jul 29, 2025, 05:16 PM
Photo Credit : ( freepik )

अगर आपके बच्चे का ध्यान जल्दी भटक जाता है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान उपाय अपनाकर आप उनके दिमाग को तेज और ध्यान केंद्रित करने में मदद कर सकते हैं।

Photo Credit : ( freepik )

सही डाइट दें

बच्चे की डाइट में दिमाग को तेज करने वाले फूड शामिल करें। आप अखरोट, बादाम, ब्रोकली, अंडा, हरी सब्जियां और फल दे सकते हैं।

Photo Credit : ( freepik )

स्क्रीन टाइम को कराएं कम

मोबाइल, टीवी और टैबलेट का ज्यादा इस्तेमाल बच्चे के दिमाग को सुस्त कर सकता है।

Photo Credit : ( freepik )

ध्यान और मेडिटेशन सिखाएं

बच्चों को रोजाना कुछ मिनट ध्यान या ब्रीदिंग एक्सरसाइज कराएं। इससे न केवल उनका तनाव कम होगा, बल्कि एकाग्रता भी बढ़ेगी।

Photo Credit : ( freepik )

पूरी नींद लेने दें

कम नींद से बच्चों का ध्यान जल्दी भटकता है। 6 से 12 साल के बच्चों को रोजाना कम से कम 9-11 घंटे की नींद मिलनी चाहिए।

Photo Credit : ( freepik )

शारीरिक गतिविधि मानसिक विकास के लिए जरूरी है। आउटडोर गेम्स बच्चों को न सिर्फ फिजिकली फिट रखते हैं, बल्कि उनका माइंड भी एक्टिव बनाते हैं।

Photo Credit : ( freepik )

बच्चों की पढ़ाई को बोरिंग न बनाएं। इससे उनका ध्यान केंद्रित नहीं होता है।

Photo Credit : ( freepik )

बच्चों पर जरूरत से ज्यादा दबाव डालने से उनका फोकस और भी कमजोर हो सकता है।

Photo Credit : ( freepik )