Apr 21, 2025

बाजार में बिक रहे कार्बाइड से पके आम, इन तरीकों से तुरंत करें पहचान

SONU GUPTA

गर्मी आते ही मार्केट में आमों की कई किस्में मिलने लगती हैं। हालांकि, कई बार आम कार्बाइड से पके होते हैं।

हेल्थ के लिए हो सकता है खतरनाक

कार्बाइट से पके केमिकल वाले आम शरीर हेल्थ के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकते हैं। ऐसे में आप आसानी से इसकी पहचान कर सकते हैं।

पानी टेस्ट से करें पहचान

कार्बाइड से पके आम की पहचान आप पानी में डालकर भी कर सकते हैं। पानी में डालने पर अगर यह ऊपर आ जाए तो यह केमिकल से पका आम हो सकता है।

छूकर करें चेक

कार्बाइड से पके आम अधिक नरम हो सकते हैं। वहीं, नेचुरल आम थोड़े सख्त होंगे और दबाने पर हल्का लचीलापन दिखेगा।

गंध से करें पहचान

पेड़ पर पके आम की खुशबू मीठी और ताजगीभरी होती है, जबकि कार्बाइड से पके आम में या तो कोई खास खुशबू नहीं होती या केमिकल की गंध आती है।

छिलके को ध्यान से देखें

अगर आम का छिलका चिकना और चमकदार है तो यह केमिकल से पका हो सकता है।

पूरी तरह से पीला है आम?

नेचुरल तरीके से पका आम पूरी तरह से पीला होता है, जबकि कार्बाइड से पकाए आम की सतह पर कई तरह के काले धब्बे नजर आते हैं।

केमिकल वाले आम को नहीं खाना चाहिए। इससे कई तरह के खतरनाक बीमारियां होने का खतरा रहता है।

भगवान विष्णु के इन नामों पर करें बच्चे का नामकरण, मॉडर्न के साथ यूनिक भी हैं