Jan 10, 2025
सर्दियों में सर्द हवा की वजह से हमारी एड़ियां ड्राई होकर फटने लगती हैं।
Source: freepik
ऐसे में सबसे पहले तो फटी एड़ियों से बचने के लिए अपनी एड़ियों पर तेल लगाएं।
Source: freepik
फटी एड़ियों पर आप सोने से पहले नारियल तेल लगाएं जो कि एड़ियों की हीलिंग में मददगार है।
Source: freepik
अगर आपकी एड़ियां हमेशा फटी रहती हैं तो आपको इन्हें स्क्रब करने और फिर ग्लिसरीन लगाने में मददगार है।
Source: freepik
इतना ही नहीं फटी एड़ियों पर पेट्रोलियम जेली लगाएं और फिर मोजे पहनकर सोएं। इससे तेजी से एड़ियां हील होती हैं।
Source: freepik
फटी एड़ियों पर आप सरसों का तेल गर्म करके लगा सकते हैं।
Source: freepik
फटी एड़ियों से बचने के लिए आपको करना ये है कि रात में सोते समय एड़ियों पर एलोवेरा जेल लगाएं।
Source: freepik
इस प्रकार से आप फटी एड़ियों को हील कर सकते हैं।
Source: freepik
ब्रोकली खाने का सही तरीका क्या है? वेट लॉस वाले जरूर जानें