May 04, 2025
घर में आईं चींटियों को आप आसानी से भगा सकते हैं। इसके लिए आप कुछ नेचुरल तरीके अपना सकते हैं।
नींबू का रस या सफेद सिरका पानी में मिलाकर उस जगह पर स्प्रे करें जहां चींटियां आती हैं। इसकी गंध चींटियों को पसंद नहीं होती और वे दूर भागती हैं।
दालचीनी पाउडर को उन जगहों पर छिड़कें जहां चींटियां दिखती हैं। इसमें मौजूद तेल चींटियों को भगाने में मदद करता है।
चींटियों की लाइन में काली मिर्च या नमक छिड़कें। यह उनके फेरोमोन ट्रेल को नष्ट कर देता है, जिससे वे रास्ता भूल जाती हैं।
थोड़ा-सा बोरिक एसिड शक्कर में मिलाकर छोटे-छोटे टुकड़ों में रखें। शक्कर उन्हें आकर्षित करेगी और बोरिक एसिड उन्हें खत्म कर देगा।
बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा और पाउडर शुगर मिलाकर रखें। यह चींटियों के शरीर पर असर डालता है।
रसोई या स्टोर के कोनों में तेज पत्ता या लौंग रखें। इनकी तेज गंध चींटियों को रोकती है।
चीनी या मीठी चीजें खुले में न रखें। रसोई की सफाई करते रहें। कूड़ेदान को ढंक कर रखें और नियमित रूप से खाली करें।
अंजीर खाने के 7 फायदे