Jul 26, 2024
बारिश का मौसम चिलचिलाती गर्मी से राहत देने का काम करता है, हालांकि इस मौसम में बीमारियों का खतरा भी उतना ही बढ़ जाता है।
Source: freepik
खासकर बारिश में गंदगी और नमी में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जिससे खासकर कुछ लोग फंगल इंफेक्शन से परेशान रहने लगते हैं।
Source: freepik
अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं यानी आप भी फंगल इंफेक्शन से परेशान रहते हैं, तो यहां हम आपको इससे निजात पाने के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा सुझाई गई कुछ खास टिप्स बता रहे हैं।
Source: freepik
डर्मेटोलॉजिस्ट आंचल पंथ के मुताबिक, फंगल इंफेक्शन से निजात पाने के लिए सबसे जरूरी है सही कपड़े पहनना। खासकर बारीश के मौसन में ज्यादा टाइट और सिंथेटिक कपड़े पहनने से बचें। इससे अलग इस मौसम में ढीले और कॉटन के कपड़े पहनें।
Source: freepik
नहाने के बाद किसी साफ कपड़े से अपने आप को अच्छी तरह पोछ लें। खासकर बॉडी फोल्ड्स जैसे कोहनी, घुटनों और उंगलियों के बीच में मौजूद पानी को जरूर साफ करें। बॉडी से पानी को पूरी तरह सुखाकर ही कपड़े पहनें।
Source: freepik
अपने कपड़ों को पहनने से पहले आयरन जरूर करें। डर्मेटोलॉजिस्ट अंडर गारमेंट्स को भी आयरन करने के बाद ही पहनने की सलाह देती हैं।
Source: freepik
इन सब से अलग इंफेक्शन पर किसी भी तरह की स्टेराइड्र्म क्रीम का इस्तेमाल करने से बचें। इससे फंगल इंफेक्शन और बढ़ सकता है।
Source: freepik
आयुर्वेद के इन 5 तरीकों को अपनाकर करें मोटापा कंट्रोल