Jan 24, 2025
कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए सबसे पहले ज्यादा से ज्यादा पानी पीना शुरू करें।
Source: freepik
रेगुलर नारियल पानी पीने से भी आप कोरियन ग्लास स्किन पा सकते हैं क्योंकि बॉडी डिटॉक्स होती रहती है।
Source: freepik
अखरोट में विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं और बालों को मजबूत बनाते हैं।
Source: freepik
आप चावल को पानी में भिगोकर और इसे पीसकर एलोवेरा में मिलाकर भी लगा सकते हैं।
Source: freepik
इतना ही नहीं ग्लास स्किन पाने के लिए आप Snail Mucin Products का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Source: freepik
ग्लास स्किन पाने के लिए स्किन को मॉइस्चराइज करना जरूरी होता है और इसके लिए आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Source: freepik
इसके अलावा आप Hyaluronic acid का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि इस प्रकार की स्किन पोने में मददगार है।
Source: freepik
कोरियन ग्लास स्किन पाने में Niacinamide का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Source: freepik
तो इन टिप्स को अपनाएं ये कोरियन ग्लास स्किन पाएं।
Source: freepik
Food For Glowing Skin: इन सब्जियों को खाने से आता है त्वचा पर निखार