Apr 10, 2025

गर्मियों में कैसे करें स्वेट-प्रूफ मेकअप?

Neha singh

अगर आपको गर्मियों में बहुत पसीना आता है तो आपको मेकअप करने से पहले ब्लोटिंग शीट्स या ब्लोटिंग पेपर का इस्तेमाल करना चाहिए।

ब्लोटिंग पेपर टिश्यू पेपर की तरह होता है जो स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेता है। इससे फेस ऑयली नहीं होता है। इससे मेकअप लंबा चलता है।

गर्मी के मौसम में स्वेट-प्रूफ मेकअप करने के लिए सबसे पहले चेहरे पर ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर लगाएं। ऐसा करने से एक्ट्रा ऑयल फेस से नहीं निकलेगा।

धूप से चेहरे को बचाने के लिए हमेशा सनस्‍क्रीन लगाएं। इसके लिए आप कॉम्‍पैक फाउंडेशन के साथ सनस्‍क्रीन के साथ मिलाकर भी लगा सकती हैं।

स्वेट-प्रूफ मेकअप के लिए हमेशा प्राइमर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से पसीना आने के बाद भी मेकअप लंबे समय तक चेहरे पर टिका रहेगा।

गर्मियों में हमेशा लाइट मेकअप प्रोडक्‍ट का इस्तेमाल करें। ज्यादा मेकअप करने से बचें। गर्मी में सिर्फ आप टिंटेड माइश्‍चराइजर और कंसीलर लगा सकते हैं।

गर्मी में चेहरे को आकर्षक दिखाने के लिए आप ब्रॉन्‍जर का यूज कर सकते हैं। ऐसा करने से आपकी आंखे और स्किन ब्राइट नजर आएंगी।

आईमेक के लिए लिक्विड या क्रीम आईशैडो की बजाए पाउडर प्रोडक्ट इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आई मेकअप लंबे समय तक चलेगा।

सिंक में रोज धोते होंगे हाथ-मुंह, पता है क्यों होता है ये छोटा छेद?