May 14, 2025
नेल पॉलिश रिमूवर, कॉटन पैड्स, क्यूटिकल क्रीम, नेल फाइलर, नेल कटर, क्लियर नेल पॉलिश, कलर्ड नेल पॉलिश
सबसे पहले नॉन-एसीटोन रिमूवर और कॉटन की मदद से अपने हाथों की उंगलियों से नेल पेंट हटाएं।
इसके बाद नेल्स को ट्रिम करें। फिर फाइलर से उन्हें सही शेप दें। रफ एज को साफ करना न भूलें।
फिर बाउल में गर्म पानी डालकर उसमें शैंपू डालें। करीब 5 मिनट अपने हाथों को उसमें डुबाकर रखें।
सॉफ्ट ब्रश से नेल्स और क्यूटिकल को साफ करें। क्यूटिकल क्रीम लगाकर उन्हें मसाज करें।
हाथों को अच्छे से मॉइश्चराइज करें। फिर कॉटन पैड की मदद से नेल्स को साफ कर लें।
फिर नेल्स पर क्लियर नेल पॉलिश लगाएं। बेस कोट के लिए व्हाइट नेल पॉलिश चुनें।
बेस कोट के सूखने के बाद नेल्स पर अपनी पसंदीदा नेल पॉलिश का थिन कोट लगाएं।
बिना नाखून बढ़ाए भी पाएं खूबसूरत हाथ, इन नेल आर्ट से मिलेगा कमाल का लुक, ट्राय करें ये बेस्ट आइडियाज