ऐसे साफ करें किचन का Exhaust Fan

Jan 14, 2023

Priya Sinha

सबसे पहले जान लें कि एग्जॉस्ट फैन को साफ करना एक प्रोजेक्ट की तरह है और इसे करने के लिए आपको इस एक्टिविटी से पहले कुछ तैयारियां जरूर कर लेनी चाहिए।

Source: Pexel

एग्जॉस्ट फैन को स्विच ऑफ करें और सभी प्लग या वायर को डिसकनेक्ट करें जो पंखे से जुड़े हैं जिससे सफाई के दौरान करेंट आदि का खतरा ना रहे।

Source: Freepik

जाल किसी भी एग्जॉस्ट फैन का सबसे महत्त्वपूर्ण हिस्सा है और इसकी सफाई सबसे ज्यादा अहम है। एग्जॉस्ट साफ करने के लिए सबसे पहले जाल में इकठ्ठा तेल और गन्दगी को साफ करें।

Source: Pexel

सबसे पहले जाल खोलें और उसे साफ करें। इसके लिए एक कप गर्म उबलते पानी में आधा कप अमोनिया मिलाएं और मिश्रण में जाली रखें। अब जाल को स्कबर से रगड़ते हुए साफ करें और पानी से धो दें।

Source: Freepik

ब्लेड में सबसे बड़ी मात्रा में तेल के दाग और ग्रीस होते हैं इसलिए उन्हें साफ करना सबसे मुश्किल काम हो सकता है। ब्लेड्स साफ करने के लिए आधा कप अमोनिया, गर्म उबलते पानी और बेकिंग सोडा का मिश्रण तैयार करें।

Source: Freepik

एग्जॉस्ट फैन की सफाई के लिए गर्म पानी और डिटर्जेंट के साथ एक मिश्रण तैयार कर सकते हैं। फैन की ब्लेड्स को आप नींबू या सफेद सिरका और बेकिंग सोडा जैसे पदार्थों का इस्तेमाल करके इसकी सफाई कर सकते हैं।

Source: Freepik

सफाई खत्म होने के बाद, आप पंखे के ब्लेड और जाली को सूखने के लिए रख सकते हैं। फिर ब्लेड और जाली को पूरी तरह से सूखने के बाद आपस में जोड़ दें।

Source: Pexel

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

प्याज काटने पर आंखों से निकलते हैं आंसू तो इससे बचने के लिए करें ये उपाय