Jan 30, 2024
खाना बनाने के बाद हमारे लिए सबसे मुश्किल काम होता है गैस चूल्हे को साफ करना। कई बार गैस बर्नर काले हो जाते हैं या उनके छेद गंदगी से भर जाते हैं।
Source: pexels
ऐसे में गैस बर्नर से आग ठीक से नहीं निकल पाती या गैस लीक होने लगती है। लेकिन आज हम आपको बर्नर करने के आसान टिप्स बताने जा रहे हैं।
Source: pexels
अगर बर्नर पर कुछ भी गिरता है, तो वह तुरंत साफ हो जाएगा यदि आप गैस का उपयोग करने और ठंडा होने के तुरंत बाद बर्नर को डिटर्जेंट से धो लें।
Source: pexels
अगर बर्नर अभी भी साफ नहीं हुआ है तो गुनगुने पानी में लिक्विड डिटर्जेंट मिलाएं और कुछ देर के लिए बर्नर को उसमें भिगो दें। इसे कुछ देकर ब्रश से रगड़ने पर यह बिल्कुल साफ हो जाएगा।
Source: pexels
बर्नर को साफ करने के लिए आप सफेद सिरके का भी उपयोग कर सकते हैं। इसे पानी में मिलाकर बर्नर पर लगाकर कुछ देर छोड़ दें और फिर साफ पानी से धो लें। बर्नर पर लगा दाग आसानी से निकल जाएगा।
Source: pexels
गर्म पानी में बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाकर गैस स्टोव और बर्नर पर लगाएं और ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें। गैस चूल्हा तुरंत चमकने लगेगा।
Source: pexels
गैस बर्नर को साफ करने के लिए नींबू भी बहुत फायदेमंद है। नींबू में नमक लगाकर बर्नर पर रगड़ें और 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर कुछ देर बाद साफ पानी से धो दें। बर्नर का सारा कालापन दूर हो जाएगा।
Source: pexels
बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट को मिलाकर बर्नर पर लगाएं और रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह इसे गर्म पानी से धो लें। इससे न सिर्फ आपके बर्नर के छेद खुल जाएंगे बल्कि वह नया जैसा दिखने लगेगा।
Source: pexels
53 के कुमार विश्वास खुद को ऐसे रखते हैं फिट, विदेश में भी खोजते हैं ऐसा खाना