Jan 06, 2026
घर के रसोई में एग्जॉस्ट फैन धुएं को बाहर निकालने का काम करता है।
Source: pexels
खाना पकाते वक्त निकलने वाली भाप, धुआं और तेल को एग्जॉस्ट फैन सोख लेता है जिससे इसपर चिपचिपी गंदगी जम जाती है।
Source: pexels
इस गंदगी को साफ करना काफी मुश्किल होता है। लेकिन कुछ आसान तरीके हैं जिससे इसे आसानी से साफ कर सकते हैं।
Source: pexels
एक टब में पानी डालकर उसमें डिटर्जेंट, बेकिंग सोडा और सिरका डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
Source: pexels
इसके बाद ब्रश की मदद से जाली और पंखे को साफ करें। इससे चिकनाई आसानी से निकल सकती है।
Source: pexels
इसके अलावा गर्म पानी में डिशवॉशिंग लिक्विड और बेकिंग सोडा मिला लें। इसे ब्लेड और कवर पर 15-20 मिनट लगा कर छोड़ दें।
Source: pexels
इसे टूथब्रश या स्क्रब की मदद से रगड़कर साफ करें। ग्रीस ज्यादा है तो नींबू या सिरका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Source: pexels
अच्छे से धोने के बाद फैन को सूखे कपड़े से साफ कर दें। इन नुस्खों से एग्जॉस्ट फैन की गंदगी पूरी तरह से साफ हो सकती है।
Source: freepik
क्या आप भी बदबूदार सांस से परेशान हैं? सिर्फ एक दिन में पाएं राहत, अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय