May 18, 2023Naina Gupta

(Source: Indian Express)

झटपट बुक होगा कन्फर्म तत्काल रेल टिकट, जानें टिप्स

(Source: Pexels)

तत्काल रेट टिकट यात्रा की तारीख से एक दिन पहले बुक की जा सकती है। ट्रेन में कन्फर्म तत्काल टिकट पाना एक मुश्किल काम होता है।

(Source: Pexels)

तत्काल रिजर्वेशन सिस्टम की शुरुआत दिसंबर, 1997 में हुई थी। यात्री ऑनलाइन और ऑफलाइन- दोनें तरह से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

(Source: Indian Express)

AC कोच के लिए हर दिन सुबह 10 बजे तत्काल टिकट बुकिंग खुलती है। स्लीपर क्लास के लिए तत्काल रेल टिकट सुबह 11 बजे से बुक किया जा सकता है। 

(Source: Indian Express)

लैपटॉप या मोबाइल फोन पर तत्काल टिकट बुक किया जा सकता है। इसके लिए फास्ट इंटरनेट का होना जरूरी है।

(Source: Pexels)

घर बैठे IRCTC की वेबसाइट और ऐप से टिकट बुक हो जाता है। इसके लिए यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा व OTP की जरूरत होगी।

(Source: Pexels)

इसके बाद आप तत्काल टिकट बुकिंग के समय ऐप में जाकर लॉगइन करें। जर्नी डिटेल जैसे डेट, क्लास और कोटा एंटर करें।

(Source: Pexels)

ट्रेन व क्लास सिलेक्ट करें, Book Now ऑप्शन पर क्लिक कर अगले पेज पर जरूरी जानकारी जैसे यात्री का नाम आदि भरें।

(Source: Indian Express)

ध्यान रहे कि तत्काल टिकट बुकिंग के लिए उपलब्ध सीटों की संख्या, तेज इंटरनेट कनेक्शन, मास्टर लिस्ट जैसी चीजें अहमियत रखती हैं। 

ट्रेन व क्लास सिलेक्ट करें, Book Now ऑप्शन पर क्लिक कर अगले पेज पर जरूरी जानकारी जैसे यात्री का नाम आदि भरें।

(Source: Indian Express)