Apr 27, 2024
अगर आपके बाल तेजी से खराब हो रहे हैं तो अंडे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Source: freepik
अंडे की खास बात ये है कि इसमें ओमेगा-3 होता है जो कि बालों के लिए कुछ हेल्दी फैट्स में से एक है।
Source: freepik
अंडा प्रोटीन से भरपूर होने के साथ बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है।
Source: canva
इन सबके अलावा अंडे में लेसिथिन (lecithin) नामक एक खास तरह का फैट होता है जो बालों को मॉइस्चराइज करने में मददगार है।
Source: freepik
इससे बाल शुरुआत से अंत तक मॉइस्चराइज होकर मुलायम पड़ जाते हैं और दोमुंहे बालों में कमी आती है।
Source: freepik
इसमें विटामिन ई भी होता है जो कि बालों में ब्रेकेज को कम करने में मददगार है।
Source: freepik
इसके लिए अंडे को तोड़ लें और इसमें एलोवेरा जेल मिला लें। सबको अच्छी तरह से फेंट लें और इसे अपने बालों में लगाएं।
Source: freepik
15 मिनट तक रखने के बाद बालों को वॉश कर लें।
Source: freepik
विटामिन D3 शरीर में क्या काम करता है?