Apr 27, 2024

सिल्की बालों के लिए अंडा कैसे लगाएं? जानें सबसे कारगर तरीका

Pallavi Kumari

अगर आपके बाल तेजी से खराब हो रहे हैं तो अंडे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Source: freepik

अंडे की खास बात ये है कि इसमें ओमेगा-3 होता है जो कि बालों के लिए कुछ हेल्दी फैट्स में से एक है।

Source: freepik

अंडा प्रोटीन से भरपूर होने के साथ बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है।

Source: canva

इन सबके अलावा अंडे में लेसिथिन (lecithin) नामक एक खास तरह का फैट होता है जो बालों को मॉइस्चराइज करने में मददगार है।

Source: freepik

इससे बाल शुरुआत से अंत तक मॉइस्चराइज होकर मुलायम पड़ जाते हैं और दोमुंहे बालों में कमी आती है।

Source: freepik

इसमें विटामिन ई भी होता है जो कि बालों में ब्रेकेज को कम करने में मददगार है।

Source: freepik

इसके लिए अंडे को तोड़ लें और इसमें एलोवेरा जेल मिला लें। सबको अच्छी तरह से फेंट लें और इसे अपने बालों में लगाएं।

Source: freepik

15 मिनट तक रखने के बाद बालों को वॉश कर लें।

Source: freepik

विटामिन D3 शरीर में क्या काम करता है?