बारिश में गीले जूतों से पैरों में हो सकती है ये परेशानी

Jul 24, 2025, 04:03 PM
Photo Credit : ( Unsplash )

मानसून का मौसम जहां एक ओर सुकून और ताजगी लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर इससे जुड़ी कुछ समस्याएं भी होती हैं, खासकर जब बात गीले जूतों की हो। बारिश में जूते गीले होना आम बात है, लेकिन यह सिर्फ असुविधा का कारण नहीं, बल्कि आपके पैरों की सेहत के लिए भी खतरनाक हो सकता है।

Photo Credit : ( Unsplash )

गीले जूते कई प्रकार की संक्रमण, दुर्गंध और यहां तक कि चोट का कारण भी बन सकते हैं। आइए जानते हैं गीले जूतों से होने वाली परेशानियों और उनके समाधान के बारे में विस्तार से—

Photo Credit : ( Unsplash )

गीले जूतों से होने वाली समस्याएं

1. फंगल संक्रमण का खतरा - नमी से भरे जूते फंगस के पनपने का माहौल बनाते हैं। इससे एथलीट फुट, नाखूनों का फंगल इंफेक्शन और स्किन की खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

Photo Credit : ( Unsplash )

2. बैक्टीरिया का बढ़ना

गीले और बंद जूतों में बैक्टीरिया तेजी से फैलते हैं, जिससे पैरों में बदबू, जलन और संक्रमण जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

Photo Credit : ( Unsplash )

3. फफोले और घाव

नम जूतों में चलने से त्वचा और जूते के बीच ज्यादा रगड़ होती है, जिससे फफोले और घाव हो सकते हैं। ये घाव अगर समय पर ठीक न हों, तो इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं।

Photo Credit : ( Unsplash )

4. पैरों का ठंडा पड़ना

बारिश के पानी से भीगे जूते शरीर की गर्मी छीन लेते हैं, जिससे पैरों में ठंडक और अकड़न आ सकती है। लगातार ऐसा रहने पर इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है।

Photo Credit : ( Unsplash )

5. जूतों की उम्र घटती है

नमी जूतों की बनावट को नुकसान पहुंचाती है, जिससे वे जल्दी घिसने लगते हैं। उनका शेप और सपोर्ट कम हो जाता है, जो आपके पैरों के लिए हानिकारक हो सकता है।

Photo Credit : ( Unsplash )

फिसलने और चोट का खतरा

गीले जूते अक्सर ग्रिप नहीं दे पाते, जिससे फिसलने का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा सपोर्ट कम होने के कारण मोच और चोट की संभावना भी रहती है।

Photo Credit : ( Unsplash )

जूते सुखाना क्यों है जरूरी?

गीले जूतों से होने वाले नुकसान से बचने के लिए उन्हें अच्छे से सुखाना बेहद जरूरी है। यह न सिर्फ संक्रमण को रोकता है बल्कि जूतों की क्वालिटी और आपकी सेहत दोनों को सुरक्षित रखता है।

Photo Credit : ( Unsplash )

फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाव

सूखे जूते फंगस और बैक्टीरिया को पनपने से रोकते हैं।

Photo Credit : ( Unsplash )

आरामदायक महसूस करना

सूखे जूते पहनने से पैरों में घर्षण नहीं होता, जिससे चलना ज्यादा आरामदायक होता है।

Photo Credit : ( Unsplash )

जूते लंबे समय तक चलते हैं

नमी से मुक्त जूते अपनी संरचना बनाए रखते हैं, जिससे वे जल्दी खराब नहीं होते।

Photo Credit : ( Unsplash )

बेहतर प्रदर्शन और संतुलन

खासकर स्पोर्ट्स या वॉकिंग में सूखे जूते बेहतर ग्रिप और सपोर्ट प्रदान करते हैं।

Photo Credit : ( Unsplash )

दुर्गंध से छुटकारा

सूखे जूतों में बैक्टीरिया की ग्रोथ कम होती है, जिससे बदबू नहीं आती।

Photo Credit : ( Unsplash )