Mar 26, 2025
पतले बालों को धोने के बाद कई बार हेयर स्कैल्प एक या दो दिन बाद ही ऑयली नजर आने लगता है।
Source: pexels
ऐसे में कई लोग बिना सोचे समझे कभी भी हेयर वॉश कर लेते हैं। ऐसा करने से हेयर फॉल की समस्या हो सकती है।
Source: pexels
डर्मेटोलॉजिस्ट स्नेहा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके बताया कि सात दिन में पतले बालों को कितनी बार धोना चाहिए।
Source: pexels
डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार अगर आपके बाल ऑयली और पलते हैं तो आप उसे हर दूसरे दिन धो सकते हैं।
Source: pexels
अगर आपके बाल ऑयली नहीं है लेकिन पतले हैं तो आप सात दिन में दो बार बाल धो सकते हैं।
Source: pexels
जिन लोगों के बाल सामान्य होते हैं वो एक हफ्ते में 3 बार बाल धो सकते हैं।
Source: pexels
अगर आप जल्दी-जल्दी हेयर वॉश करते हैं तो आपको माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए।
Source: pexels
पतले बालों को कभी रगड़कर नहीं धोना चाहिए। ऐसा करने से बाल रूखे हो सकते हैं।
Source: pexels
ये 7 पौधे भीषण गर्मी में भी रखेंगे कमरे को ठंडा