Apr 27, 2024

एक कप कॉफी पीने पर कितने गिलास पानी पीना जरूरी है? एक्सपर्ट्स से जानें

Shreya Tyagi

मौजूदा समय में अधिकतर लोग कॉफी के शौकीन हैं। ये स्वाद में तो अच्छी होती ही है, इसके साथ ही आपको इंस्टेंट एनर्जी देने में भी मदद करती है।

Source: freepik

मूड होता है बूस्ट

इन सब से अलग शारीरिक गतिविधि एंडोर्फिन, न्यूरोट्रांसमीटर जारी करती है, जो खुशी और कल्याण की भावनाओं को बढ़ावा देते हैं। ऐसे में रोज इस तरह की एक्सरसाइज से मूड में सुधार होता है और तनाव का स्तर कम होता है।

Source: freepik

हालांकि, अधिक मात्रा में कॉफी का सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है।

Source: freepik

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कॉफी का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि ये शरीर से पानी को सोख लेती है।

Source: pexels

आसान भाषा में कहें, तो कॉफी में मौजूद कैफीन डिहाइड्रेशन का कारण बन सकता है। ऐसे में एक्सपर्ट्स एक दिन में केवल एक कप कॉफी पीने की ही सलाह देते हैं।

Source: pexels

वहीं, अगर आप एक कप भी कॉफी पीते हैं, तो भी आपको अपनी बॉडी में पानी की सही मात्रा का बनाए रखना जरूरी है।

Source: freepik

ऐसे में हींग का पानी बनाने के लिए आप एक गिलास गुनगुना पानी में एक चुटकी हींग डालकर अच्छी तरह चला लें और रोज सुबह खाली पेट इस पानी का सेवन करें।

Source: freepik

वहीं, हेल्थ एक्सपर्ट्स एक दिन में कम से कम 7-8 गिलास पानी पीने की सलाह देते हैं।

Source: pexels

सिल्की बालों के लिए अंडा कैसे लगाएं? जानें सबसे कारगर तरीका