Feb 27, 2024

संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे, लेकिन एक दिन में सिर्फ इतने

Vivek Yadav

हम ये अक्सर सुनते आए हैं कि संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे। ऐसा इसलिए क्योंकि, अंडे को पोषक तत्वों का खजाना कहा जाता है।

Source: freepik

प्रोटीन का उच्च सोर्स

अंडे में प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसके साथ ही इसमें विटामिन और मिनरल्स के अलावा कई और पोषक तत्व भी पाए जाते हैं जो हेल्थ के लिए बेहद ही फायदेमंद होते हैं।

Source: pexels

कितने खाने चाहिए अंडे

लेकिन क्या आपको पता है कि एक दिन में कितने अंडों का सेवन करना चाहिए। चलिए जानते हैं:

Source: pexels

सिर्फ इतने अंडे

एक स्वस्थ व्यक्ति को दिन में दो से तीन अंडे के सेवन की सलाह दी जाती है।

Source: pexels

पर्याप्त प्रोटीन

दरअसल, एक अंडे में लगभग 7 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है। ऐसे में दिन में दो से तीन अंडे खाने से शरीर को लगभग 14 से 21 ग्राम प्रोटीन मिल जाता है जो एक स्वस्थ व्यक्ति की दैनिक प्रोटीन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पर्याप्त है।

एथलीट्स के लिए

वहीं, एथलीट्स, जिम और नियमित व्यायाम करने वाले लोगों को प्रोटीन की आवश्यकता अधिक होती है। ऐसे में वो एक दिन में 4-5 अंडे का सेवन कर सकते हैं।

इन्हें खाना चाहिए 1 अंडे

वहीं, जिन्हें हार्ट संबंधी समस्याएं और ब्लड शुगर की समस्या है उन्हें दिन में एक अंडे के सेवन की सलाह दी जाती है। साथ ही बच्चों और 60 की उम्र से ज्यादा लोगों को भी हर दिन एक ही अंडा खाना चाहिए।

खाने का सही समय

अंडे का सेवन सुबह के नाश्ते में करना चाहिए। इसके सेवन से शरीर दिनभर एनर्जेटिक रहता है और साथ ही अधिक कैलोरी लेने से भी बच सकते हैं।

Source: pexels

क्या कॉफी पीने से भी पीले पड़ने लगते हैं दांत?