Feb 20, 2024

कितने दिनों में सड़ जाते हैं अंडे? जानें कैसे करें पहचान

Shreya Tyagi

क्या आप जानते हैं कि किसी भी अन्य भोजन की तरह ही अंडे भी केवल कुछ ही दिनों तक फ्रेश रहते हैं?

Source: freepik

अंडा

अंडे ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं जबकि पपीता विटामिन सी से भरपूर होता है। वहीं, कुछ हेल्थ रिपोर्ट्स बताती हैं कि इन दोनों का साथ में सेवन अपच, मतली और कब्ज की परेशानी को बढ़ा सकता है।

Source: freepik

एक समय बाद बाकी भोजन की तरह ही अंडे भी सड़ जाते हैं, जिन्हें खाने पर आपको फूड पॉइजनिंग, पेट खराब, उल्टी-दस्त आदि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर कितने दिनों तक एक अंडा फ्रेश रहता है और आप सड़े हुए अंड़ों की पहचान कैसे कर सकते हैं-

Source: freepik

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, वैसे तो अंडा हफ्तेभर में ही खराब हो जाता है, हालांकि अगर आपने इसे फ्रिज में रखा है तो इसे 30 दिनों तक खाया जा सकता है।

Source: freepik

अब सवाल उठता है कि ये कैसे जाना जाए कि आपके खरीदने से पहले अंडे कितने दिनों तक शॉप में रखे थे? इसके लिए आप कुछ आम टिप्स अपना सकते हैं। जैसे-

Source: freepik

एक बड़े बर्तन को पानी से भर लें और इसमें अंडे को डुबोकर देखें। ऐसा करने पर अगर अंडा पानी के नीचे जाकर सीधा लेट जाए तो समझ जाएं कि आपका अंडा ताजा है। जबकि, सड़ चुका अंडा पानी के ऊपरी सतह में तैरने लगता है।

Source: freepik

अंडे को हिलाकर देखें, ऐसा करने पर अगर आपको अंडे के छलकने की आवाज आए तो समझ जाएं कि ये खराब हो चुका है, ताजे अंडे को हिलाने पर ज्‍यादा आवाज नहीं आती है।

Source: freepik

इन सब से अलग अंडे को तोड़ने पर अगर इसमें हल्की ही सही लेकिन कोई अजीब गंद आ रही है, तो समझ जाएं कि ये खराब हो चुका है और आपको इसे खाना नहीं है।

Source: freepik

इन 5 आदतों की वजह से होती है Piles की बीमारी