Dec 08, 2025
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव, चिंता और डिप्रेशन आम हो गए हैं। लोग दवाइयों और केमिकल-आधारित सप्लिमेंट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन प्रकृति के पास भी ऐसे कई अद्भुत उपाय हैं जो मन को शांत और खुश रखने में मदद कर सकते हैं।
Source: unsplash
इन्हीं में से एक है केसर (Saffron), एक ऐसा तत्व जिसे सदियों से खुशमिजाजी और मानसिक संतुलन के लिए उपयोग किया जाता रहा है।
Source: unsplash
केसर को दुनिया के सबसे मूल्यवान मसालों में गिना जाता है। यह न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर भी गहरा असर डालता है।
Source: unsplash
आयुर्वेद और आधुनिक शोध दोनों ही मानते हैं कि केसर में ऐसे कंपाउंड होते हैं जो मूड को बेहतर बनाते हैं और दिमाग में ‘हैप्पी हार्मोन’ यानी सेरोटोनिन (Serotonin) को बढ़ावा देते हैं।
Source: unsplash
1. खुश रहने वाला हॉर्मोन बढ़ाता है- केसर में मौजूद सक्रिय तत्व आपके दिमाग में सेरोटोनिन के स्तर को बढ़ाते हैं। इससे मूड हल्का होता है और नकारात्मक सोच कम होती है।
Source: unsplash
केसर नैचुरली आपका नर्वस सिस्टम शांत करता है। यह दिमाग की थकान, बेचैनी और घबराहट को कम करने में कारगर माना जाता है।
Source: unsplash
नींद की कमी डिप्रेशन को और बढ़ाती है। केसर आपके मन को रिलैक्स करता है, जिससे गहरी और शांत नींद आने में मदद मिलती है।
Source: unsplash
केसर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स दिमाग को पोषण देते हैं। इससे याददाश्त बेहतर होती है और फोकस बढ़ता है, जो कि मानसिक स्वास्थ्य सुधारने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
Source: unsplash
सुबह या रात किसी भी समय 2–3 केसर की पतली स्ट्रैंड्स (लत्तियां) लें और उन्हें जीभ के नीचे रखकर घुलने दें। इस तरह प्रयोग करने से केसर के पोषक तत्व सीधे आपके शरीर में अवशोषित हो जाते हैं और प्रभाव जल्दी दिखने लगता है।
Source: unsplash
अधिकतर लोग 7–14 दिनों में मूड में हल्कापन, चिंता में कमी और नींद में सुधार महसूस करते हैं। नियमित उपयोग से परिणाम और बेहतर होते हैं।
Source: unsplash
गर्भवती महिलाएं, लो BP वाले लोग, और जिन्हें किसी मसाले से एलर्जी हो, इन लोगों को उपयोग से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
Source: unsplash
विदुर नीति: छात्रों को बर्बाद कर देती हैं ये सात आदतें