जूते के साथ मोजे पहनना कितना सही?
Image - Pexel
अगर आप मोजे के साथ जूते पहन रहे हैं तो आप सही प्रेक्टिस अपना रहे हैं। हमेशा जूते के साथ मोजे पहनने चाहिए।
Image - Pexel
मोजे पहनने से आप कई तरह के बैक्टीरिया से बच जाते हैं और आप अपने पैर की सेहत ठीक रख सकते हैं।
Video - Pexel
सॉक्स पहनने से आपके पैर सीधे जूते से रगड़ने से बचते हैं, जिससे पांव में फफोले नहीं होते हैं औऱ झनझनाहट जैसी दिक्कतों से भी बच जाते हैं।
Video - Pexel
भले ही मोजे कितने भी पतले हो, लेकिन ये आपके पांव के लिए एक पैड का काम करते हैं, जिससे पैरों को आराम मिलता है और छाले जैसी दिक्कतें नहीं होते हैं।
Video - Pexel
सिर्फ गर्मी में पसीनों से ही नहीं, बल्कि सर्दी में भी मोजे काफी फायदेमंद होते हैं।
Video - Pexel
मोजे पहनने से आपको ठंड से निजात मिलती है और आपके पांवों में गर्माहट रहती है।
Video - Pexel
इसलिए गर्मी हो या सर्दी आपको मोजे जरूर पहनने चाहिए।
Image - Pexel
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image - Pexel