Mar 06, 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को उनके फैशन सेंस के लिए जाना जाता है।
Source: @Sonam A Kapoor/Insta
ये बहुत कम ही लोगों को पता है कि सोनम कपूर को डायबिटीज भी है। लेकिन इसके बाद भी एक्ट्रेस इतनी फिट कैसे हैं?
Source: @Sonam A Kapoor/Insta
आइए जानते हैं कैसी है सोनम कपूर की डाइट?
Source: @Sonam A Kapoor/Insta
सोनम कपूर ने कुछ समय पहले अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो गेहूं के आटे ही रोटी नहीं खाती हैं। इसकी जगह वो रागी की रोटी खाती हैं। डायबिटीज मरीजों के लिए रागी की रोटी बेहद ही फायदेमंद है।
Source: pexels
एक्ट्रेस सुबह की शुरुआत 6 बजे एक ग्लास नींबू पानी पीने से करती हैं। इसके बाद वो रात भर भिगोए हुए बादाम और अखरोट का सेवन करती हैं। साथ ही कोलेजन चॉकलेट कॉफी भी पीती हैं।
Source: pexels
नाश्ते में सोनम कपूर अंडे और टोस्ट खाती हैं।
Source: pexels
इसके बाद दोपहर में अदाकारा चिकन अर्राबियाटा पास्ता खाना पसंद करती हैं।
Source: pexels
सोनम कपूर करीब 5:15 पर शाम का नाश्ता करती हैं जिसमें वो चिकन टोस्ट खाना पसंद करती हैं।
Source: pexels
वहीं , रात के खाने में एक्ट्रेस सब्जियों, प्रोटीन और अनाज से भरपूर सूप पीना पसंद करती हैं।
Source: pexels
स्लिम फिगर के लिए इन एक्ट्रेसेस ने छोड़ दिया गेहूं, जानें किस आटे की खाती हैं रोटी