Apr 08, 2024

महंगे फर्टिलाइजर की जगह इस्तेमाल करें ये घरेलू चीजें, पौधे रहेंगे हेल्दी

Archana Keshri

घर की बालकनी और छत पर लगे हरे-भरे पौधे घर की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। लेकिन पौधे लगाना और उनकी देखभाल करना हर किसी के बस की बात नहीं है।

Source: pexels

पौधों को पानी के अलावा और भी चीजों कई चीजों की जरूरत होती है। कुछ लोग अपने पौधों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए बाजार से महंगे फर्टिलाइजर खरीदते हैं।

Source: pexels

लेकिन आपको बता दें कि घर में मौजूद कुछ मामूली चीजों से भी आप अपने पौधों को पोषण दे सकते हैं। ये चीजें पौधों को स्वस्थ और हरा-भरा रखने के साथ पर्यावरण के लिए भी बेहतर साबित होंगी।

Source: pexels

केले के छिलके

केले में पोटैशियम भरपूर होता है। इसके छिलके को अगर आप पौधों की जड़ से थोड़ी दूरी पर मिट्टी में दबा देते हैं तो ये पौधों के लिए बेस्ट फर्टिलाइजर के तौर पर काम कर सकते हैं।

Source: pexels

चाय की पत्ती

चाय पत्ती को उबाल कर उसे छान लें और फिर इस पानी का इस्तेमाल पौधों की जड़ो में करें। वहीं उबली हुई पत्तियों को पौधों की जड़ से थोड़ी दूर मिट्टी में दबा दें।

Source: pexels

छाछ

पौधों में छाछ और पानी के घोल का प्रयोग करने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। इसमें मौजूद लाभकारी बैक्टीरिया पौधों की बीमारियों और कीटों से होने वाले खतरे से बचाव करने में मदद करते हैं।

Source: pexels

कॉफी

कॉफी के मैदान नाइट्रोजन का एक अच्छा स्रोत हैं, जो पौधों की पत्तियों को हरा-भरा रखने में मदद करता है। कॉफी को पानी में मिलाकर छिड़काव करने से पौधों के विकास के लिए आवश्यक पोषक तत्व मिलेंगे।

Source: pexels

एस्पिरिन

पौधे को गर्मी, सूखा और कीड़ों जैसे खतरों से बचाने के लिए पानी में घुली एस्पिरिन का भी उपयोग कर सकते है। शरीर के दर्द से राहत पाने के लिए हम एस्पिरिन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इससे पेड़-पौधों की बीमारियों को भी ठीक किया जा सकता है।

Source: pexels

नसों में जमा बैड कोलेस्ट्रॉल निकल सकता है बाहर, बस पीएं ये 7 हेल्दी जूस