खांसी से छुटकारा पाने का घरेलू नुस्खा
Image: freepik
अदरक खांसी से छुटकारा दिलाने में अदरक बहुत फायदेमंद साबित होता है। अदरक गले को बहुत राहत दिलाता है।
Image: freepik
शहदखांसी से छुटकारा दिलाने में शहद बहुत कारगर है। इसके इस्तेमाल से खांसी की वजह से गले को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है।
Image: storyblocks
नमक और गुनगुना पानी नमक और गुनगुना पानी रामबाण की तरह काम करता है। नमक और गुनगुने पानी से गरारा करने से तुरंत राहत मिलती है।
Image: storyblocks
भाप लेना भाप लेने से गले और नाक में जमी गंदगी बाहर निकलती है जिससे बहुत राहत महसूस होता है।
Image: freepik
पानी पीना पानी पीने से शरीर हाइड्रेटेड रहता है और खांसी की समस्या से आराम दिलाता है।
Image: storyblocks
लौंगलौंग भी खांसी से तुरंत राहत दिलाता है। लौंग की तासीर बहुत गर्म होती है जो खांसी से छुटकारा दिलाने में बहुत कारगर है।
Image: freepik
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: freepik