गर्मियों में तेज धूप से आंखों को बचाने के लिए घरेलू उपाय

Source: Pexel

Source: Pexel

आंखों की समस्या

तपती गर्मी में स्किन और बालों के साथ-साथ आंखें में भी जलन, सूखापन, खुजली और सूजन की समस्या पैदा हो जाती है।

Source: Pexel

डायरेक्ट एसी

अक्सर गर्मी में आंखों की समस्या बढ़ जाती है, इसलिए डायरेक्ट एसी से बचें।

Source: Pexel

गुलाब जल

जब कभी आंखों में जलन हो तब आप गुलाब जल की कुछ बूंदें आंखों में डाल लें, इससे आपको राहत मिलेगी।

Source: Pexel

आलू

आलू से ना सिर्फ डार्क सर्कल्स बल्कि सूजन को भी कम कर सकते हैं।

Source: Pexel

खीरा

ठंडे खीरे को काटकर अपनी आंखों पर रखने से भी आपकी आंखों की थकावट कम होगी और आप फ्रेश महसूस करेंगे।

Source: Pexel

बर्फ का टुकड़ा

आंखों पर बर्फ का टुकड़ा रगड़ने से भी आपकी सूजन कम होगी और साथ ही थकावट भी दूर हो जाएगी।