चेहरे की झाइयों से हो गए हैं परेशान? इन घरेलू उपाय से गायब हो जाएंगे पुराने से पुराने दाग-धब्बे

Source: Freepik

Jul 08, 2023 shreya-tyagi

झाइयां चेहरे की रंगत बिगाड़ देती हैं। वहीं, इनसे छुटकारा पाना आसान नहीं होता है।

अधिकतर महिलाओं में ये समस्या देखने को मिलती है जिससे निजात पाने के लिए वे तमाम तरह की महंगी-महंगी क्रीमों और सिरम का सहारा लेती हैं।

हालांकि, कई बार ये तमाम क्रीम इस समस्या पर बेअसर साबित होती हैं।

ऐसे में अगर आप भी इस तरह की परेशानी से जूझ रही हैं, तो बता दें कि इससे छुटकारा दिलाने का सामान आपके किचन में ही मौजूद है।

झाइयां दूर करने के लिए आप कुछ बेहद असरदार होम रेमेडीज ट्राई कर सकती हैं। ये आपकी जेब पर अधिक बोझ भी नहीं बढ़ाएंगी।

इसके लिए चंदन पाउडर में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाइए और जहां झाइयां हैं वहां लगा लीजिए।

दही और टमाटर का कांबिनेशन भी दाग-धब्बों पर अच्छा काम करता है। आधे टमाटर पर एक चम्मच दही मिलाकर इसे झाइयों की जगह पर लगाएं।

झाइयां या किसी भी प्रकार के दाग-धब्बे को दूर करने में कच्चे आलू का रस भी असरदार साबित हो सकता है।

आलू घिसकर इसका रस निकालें और इफेक्टेड एरिया में अप्लाई कर लें, बेहतर नतीजों के लिए आप इसनें कुछ बूंदे नींबू के रस की भी मिला सकते हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

बारिश में भीगने से स्कैल्प पर बढ़ सकता है फंगल-बैक्टीरिया का खतरा, इन उपायों से करें इंफेक्शन से बचाव