Source: Unsplash
Source: Unsplash
गर्मियों में जितना गर्मी परेशान नहीं करती उससे कही ज्यादा तंग मच्छर कर देते हैं। अगर आपकी भी मच्छरों ने इतनी ही बुरी हालत कर दी है तो ये कुछ घरेलू उपाय आपके काम भी आ सकते हैं -
Source: Unsplash
लहसुन का रस मच्छरों को फूटी आंख नहीं सुहाता है। कुछ लहसुन की कलियों को मसलकर पानी में उबाल लें और फिर इसे स्प्रे बोतल में भरकर पूरे कमरें में छिड़क लें।
Source: Unsplash
जहां भी आसपास आपको लगता है कि मच्छर अंडे दे सकते हैं या पनप सकते हैं वहां कॉफी पाउडर डाल दें। सब मच्छर और उनके अंडे मर जाएंगे।
Source: Unsplash
पुदीने की खुशबू मच्छरों को पसंद नहीं होती है इसलिए पुदीने के तेल को घर में जगह-जगह छिड़क दें।
Source: Unsplash
शरीर पर मच्छर ना काटें और आपसे दूर रहें इसके लिए नीम के तेल को पानी में मिलाकर या अपने बॉडी लोशन में मिलाकर शरीर पर लगा लें। मच्छर आपके आसपास भी नहीं भटकेंगे।
Source: Unsplash
मच्छरों को दूर रखने के लिए सोयाबीन का तेल भी बेस्ट ऑप्शन है। रात में आप इसे शरीर पर लगाकर सो जाए, इससे मच्छर आपको नहीं काट पाएंगे।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें