Source: Pexel

गर्मी में लू से बचने के लिए घरेलू उपाय

Source: Pexel

गर्मा हवा और तापमान

गर्मी के मौसम तापमान इतना बढ़ जाता है कि गर्म हवा लू से इंसान बीमार होने लगते हैं।

Source: Pexel

घरेलू उपाय

तपती गर्मी में आप इन घरेलू उपायों को फॉलो कर लू से बच सकते हैं।

Source: Pexel

छाता

जब भी धूप में निकले अपने साथ छाता लेकर ज़रूर चलें।

Source: Pexel

ठंडा शरबत

घर से बाहर निकलने से पहले ठंडा शरबत ज़रूर पिएं, जैसे कि शिकंजी, आम पना आदि।

Source: Pexel

नींबू और नमक

लू से बचना चाहते हैं तो दिन में दो-तीन पानी में नींबू और नमक मिलाकर पीते रहें।

Source: @chillydatefoods/insta

गुड़

गर्मी के मौसम में हमेशा खाने के बाद गुड़ ज़रूर से खाएं क्योंकि ये लू से आपको बचा सकता है।

गर्मी में लू से बचने के लिए घरेलू उपाय