Feb 25, 2024

पेशाब में जलन से परेशान हैं? इन 3 मसालों का पानी पीने से मिलेगी राहत

Shreya Tyagi

पेशाब करते समय तेज जलन और दर्द का एहसास होना एक आम समस्या है, जिससे अक्सर लोगों को दो चार होना पड़ता है।

Source: freepik

उचित स्वच्छता

इन सब के अलावा अच्छी स्वच्छता की आदतें अपनाने से यूटीआई को रोकने में मदद मिल सकती है। हमेशा साफ-सुथरे वॉशरूम का ही इस्तेमाल करें, साथ ही समय-समय पर पानी पीना बिल्कुल ना भूलें। अगर आप लंबे समय तक पेशाब को रोक कर रखते हैं, तो इससे ये समस्या अधिक बढ़ सकती है।

Source: freepik

अगर आप भी इस तरह की स्थिति से गुजर रही हैं, तो इसके लिए आप 3 असरदार घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं।

Source: freepik

धनिये के बीज का सूप

आप धनिये के बीजों का सूप बनाकर इसका सेवन कर सकते हैं। ये भी पाचन को बेहतर कर, वेट लॉस में असर दिखा सकता है।

Source: freepik

इस तरह की परेशानियों में आप 2 से 3 इलायची को पानी में उबालकर पी सकते हैं। इलायची में प्राकृतिक मूत्रवर्धक गुण होते हैं, साथ ही इलायची भी वायरस और बैक्टीरिया से लड़कर पेशाब में जलन की समस्या से राहत दिलाने में असरदार हो सकती है।

Source: freepik

इन सब से अलग लौंग का पानी पीने से भी मूत्र पथ में जलन के साथ-साथ सूजन की समस्या से भी राहत मिल सकती है। लौंग का पानी मूत्र प्रणाली के लिए एक सौम्य क्लीनर की तरह काम करते हुए टॉक्सिन और वेस्ट से छुटकारा पाने में मदद कर सकता है, जो मूत्र पथ के संक्रमण से छुटकारा पाने के लिए जरूरी है।

हालांकि, तमाम फायदों के बावजूद ये उचित चिकित्सा उपचार का विकल्प नहीं हैं। पेशाब से जुड़ी ये परेशानियां यूटीआई के चलते हो सकती हैं, ऐसे में परेशानी अधिक बढ़ने पर एक बार हेल्थ एक्सपर्ट्स से सलाह भी जरूर लें।

Source: freepik

सुबह होते ही ये चीजें देखना होता है अशुभ, बर्बाद हो सकता है पूरा दिन