Mar 18, 2024

होली पर ये लापरवाही स्किन और बालों को पहुंचा सकती है नुकसान, ऐसे करें बचाव

Archana Keshri

होली रंगों का त्योहार है। इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशियां बांटते हैं। लेकिन इस त्योहार में इस्तेमाल होने वाले रंगों से स्किन और बालों को नुकसान भी पहुंच सकता है।

Source: pexels

बाजार में मिलने वाले इन रंगों में कई हानिकारक केमिकल होते हैं जो त्वचा में जलन, रूखापन, एलर्जी और बालों के रूखेपन और टूटने जैसी समस्याओं का कारण बनते हैं।

Source: pexels

ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ जरूरी टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपनी स्किन और बालों का ख्याल रख सकते हैं और होली के रंगों से होने वाले नुकसान से बच सकते हैं।

Source: pexels

स्किन और बालों पर लगाएं तेल

होली खेलने से पहले आप अपनी स्किन और बालों पर तेल लगा सकते हैं। तेल त्वचा और बालों पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है जिससे रंग उन पर चिपकता नहीं है और आसानी से साफ हो जाता है।

Source: pexels

बालों को खुला न छोड़े

होली के रंगों में मौजूद केमिकल बालों से नेचुरल ऑयल छीन लेते हैं और रूखेपन का कारण बन सकते हैं। इसलिए अपने बालों में अच्छे से तेल लगाने के बाद चोटी या जूड़ा बांध लें।

Source: pexels

नाखून और होंठ

होली खेलने के दौरान रंग नाखूनों में चले जाते हैं। ऐसे में अपने नाखूनों को अच्छे से काट लें और उन्हें मॉइश्चराइज करें। वहीं होठों पर भी मॉइस्चराइजर या लिप बाम लगाएं।

Source: pexels

पहने ऐसे कपड़े

अगर आप अपनी स्किन को रंगों के सीधे संपर्क में आने से बचाना चाहते हैं तो पूरी बाजू के कपड़े पहनें। वहीं, आप अपने बालों की सुरक्षा के लिए सिर पर रुमाल बांध सकते हैं।

Source: pexels

साफ न करना

होली के रंगों को स्किन और बालों पर ज्यादा देर तक न रहने दें। रंग के बहुत लंबे समय तक लगे रहने से स्किन में जलन, चकत्ते और बालों को नुकसान हो सकता है।

Source: pexels

हर्बल रंगों का इस्तेमाल

होली खेलते समय आप हर्बल या नेचुरल रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो स्किन और बालों के लिए हानिकारक नहीं होते।

Source: pexels

Blood Sugar को कंट्रोल करते हैं ये 5 Natural ingredients,शुगर स्पाइक का नहीं रहता खतरा